11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों पर रखी जायेगी कड़ी नजर

अमन तिवारी सिटी एसपी ने तैयार की योजना आइजी, डीआइजी व एसएसपी को दी जानकारी रांची : आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) से जुड़े आतंकी फिर से राजधानी में संगठन का विस्तार नहीं कर सके पाये, इसे लेकर सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कार्य योजना तैयार की है. प्लानिंग के अनुसार आतंकियों की सूचना पुलिस […]

अमन तिवारी

सिटी एसपी ने तैयार की योजना

आइजी, डीआइजी व एसएसपी को दी जानकारी

रांची : आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) से जुड़े आतंकी फिर से राजधानी में संगठन का विस्तार नहीं कर सके पाये, इसे लेकर सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कार्य योजना तैयार की है. प्लानिंग के अनुसार आतंकियों की सूचना पुलिस को पहले मिले और उनसे निबटने के लिए इसकी रणनीति बनायी गयी है. कार्य योजना की जानकारी सिटी एसपी ने आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी प्रवीण सिंह और एसएसपी प्रभात कुमार को भी दी है.

सिटी एसपी ने लिखा है कि राजधानी में इंडियन मुजाहिद्दीन एवं सिमी की गतिविधियां लगातार देखी गयी है. पूर्व में आतंकियों की गिरफ्तारी और विस्फोटक की बरामदगी भी हो चुकी है. ऐसी स्थिति में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है. राजधानी के होटलों और लॉज में बाहर से आकर ठहरनेवालों की समुचित जांच की उन्होंने बात कही है.

कई आतंकी हो चुके हैं गिरफ्तार

हाल के दिनों में पटना और बोध गया ब्लास्ट मामले में लोअर बाजार थाना क्षेत्र से दो आतंकी गिरफ्तारी हुए थे. उनकी निशानदेही पर मेदिनीनगर से दो अन्य आतंकी गिरफ्तार किये गये. इसके पूर्व भी कांके थाना क्षेत्र से आतंकी मंजर इमाम को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि बाहर से आतंकी राजधानी के लॉज और दूसरे स्थानों में ठहरते हैं और युवकों को संगठन से जोड़ने के साथ उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं.

योजना के मुख्य बिंदु

– राजधानी के सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के होटल प्रबंधकों के साथ माह में एक बार बैठक करें. इस दौरान होटल प्रबंधक को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी जाये.

– होटलों और लॉज और लॉज में रहनेवालों की सूची संबंधित थाने को उपलब्ध करायी जाये. इसके साथ ही वैसे लोगों की सूची भी उपलब्ध करायी जाये, जो होटल या लॉज छोड़ चुके हों.

– प्रत्येक छोटे एवं बड़े होटल प्रबंधकों के लिए यह अनिवार्य किया जाये कि वे बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को होटल में ठहरने न दें. होटल में रूकने वालों का परिचय पत्र और फोटो भी लिये जायें.

– होटल और लॉज के रिसेप्शन काउंटर के पीछे दो सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो. वहीं आने-जाने वालों की रिकॉर्डिग करीब एक माह तक सुरक्षित रखा जाये.

– होटलों में लगेज एक्स- रे मशीन की व्यवस्था अनिवार्य हो, ताकि ठहरने वाले व्यक्ति के सामान की जांच हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें