10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राजधानी के कई हिस्सों में गुल रहेगी बिजली

रांची : हटिया ग्रिड नंबर-2 से नामकुम पावर ग्रिड के बीच शनिवार को 220 केवी की तीसरी नयी ट्रांसमिशन लाइन खींची जायेगी. इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोहरदगा, लातेहार, गुमला, कामडारा की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे लाखों की आबादी को दिन भर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. इस […]

रांची : हटिया ग्रिड नंबर-2 से नामकुम पावर ग्रिड के बीच शनिवार को 220 केवी की तीसरी नयी ट्रांसमिशन लाइन खींची जायेगी. इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोहरदगा, लातेहार, गुमला, कामडारा की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

इससे लाखों की आबादी को दिन भर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान अगर सिकिदरी हाइड्रल पावर चालू न हो सका, तो रांची में भी बिजली के सप्लाई पर इसका जबरदस्त असर पड़ेगा.
भीषण गर्मी में आठ घंटे का बिजली कट राजधानीवासियों के लिए यह किसी सजा से कम नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रासंमिशन लाइन पर काम होने की वजह से राजधानी के नामकुम, टाटीसिलवे, न्यू कैपिटल, मेन रोड, डोरंडा, अशोक नगर, कोकर, लालपुर इलाकों में रहनेवाले लोगों को ज्यादा परेशानी होगी.
वहीं, कांके ग्रिड से जुड़े कांके, मोरहाबादी, बरियातू, ओरमांझी, विकास, बूटी रोड आदि रिहायशी इलाकों के अलावा पिठोरिया व इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति दूसरे इलाके की तुलना में कम प्रभावित होगी.
मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कवायद : गौरतलब है कि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ट्रांसमिशन लाइन में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के उद्देश्य से नयी लाइन खींच रहा है. इस वक्त हटिया ग्रिड नंबर-2 से दो लाइन नामकुम और पीटीपीएस जुड़ी हुई हैं.
नयी लाइन जोड़े जाने के बाद नामकुम व हटिया ग्रिड बार-बार ट्रिप नहीं हो सकेगी. साथ ही नामकुम ग्रिड के बिजली लेने व देने की क्षमता और बढ़ जायेगी. फिलहाल हटिया-1 और हटिया 2 ग्रिड की कुल क्षमता अपेक्षाकृत कम बिजली संप्रेषण की है. नयी लाइन के कल शाम तक चालू हो जाने की उम्मीद है.
280 से 290 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है राजधानी को गर्मी के मौसम में पीक आवर के अंदर
हटिया-1 ग्रिड 132 केवी-33 केवी लाइन को चार बड़े 50 एमवीए ट्रांसफार्मर से आपूर्ति
हटिया-2 ग्रिड 220 केवी-132 केवी लाइन को तीन बड़े 150 एमवीए ट्रांसफार्मर से आपूर्ति
लोहरदगा, लातेहार, गुमला व कामडारा में पूरी तरह ठप रहेगी बिजली आपूर्ति
भीषण गर्मी में दिन भर बिजली संकट का करना करेगी लाखों की आबादी
एक बिल्कुल नयी तीसरी लाइन नामकुम पावर ग्रिड से जोड़ी जा रही है. इसके बाद ग्रिड को गुणवत्तायुक्त बिजली मिल सकेगी. नामकुम पावर ग्रिड के हटिया-2 से जुड़ने पर शहर व आसपास के बड़े क्षेत्र में उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी.
कुमुद रंजन सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, ऊर्जा संचरण निगम
आपात स्थिति में सिकिदरी से उत्पादन संभव
तेनुघाट की यूनिट 1 और यूनिट 2 से कुल 370 मेगावाट उत्पादन
राजधानी को इसमें से 200 मेगावाट की आपूर्ति संभव
इनलैंड पावर से 10 मेगावाट उत्पादन
इसमें से एक 5 से 8 मेगावाट रांची को
सिकिदरी की 65 मेगावाट की दो यूनिट से उत्पादन संभव
पानी की कमी को देखते हुए 1 यूनिट से मिल सकती है आपूर्ति
आज पावर कट
11 केवी कृष्णापुरी फीडर से (सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-चूना भठ्ठा, रोड नंबर-12 से 16, द्वारकापुरी, अयोध्यापुरी, विंध्यवासिनी नगर, एलए गार्डेन स्कूल सहित आसपास के इलाके.
11 केवी टाटीसिल्वे फीडर से (दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-फेज टू, मानकीडिपा, लालगंज, टाटीसिलवे सहित आसपास के इलाके.
33 केवी कुसई फीडर से (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-कुसई कॉलोनी, डोरंडा बाजार, रिसालदारनगर, अनंतपुर, निवारणपुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, जैन मंदिर रोड और कालीमंदिर रोड.
11 केवी न्यू मोरहाबादी फीडर से (सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-सरायटांड एरिया, मोरहाबादी एरिया.
11 केवी हरिहर सिंह रोड फीडर से (सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-कुसुम विहार.
11 केवी अलकापुरी फीडर से (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र-अलकापुरी, भगतकोचा, न्यू पुंदाग, शांतिपुर, डीबडीह.
11 केवी आइएसएम फीडर से (सुबह 8 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक) : प्रभावित क्षेत्र – लाला लाजपत नगर, आइएसएम चौक, साहू चौक, लवातू टोला और भागलपुर.
सचिव ने कहा : 2022 तक राज्य के सभी शहरी बेघरों को देना है आवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें