13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगायें : डॉ डीके तिवारी

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कदम उठाया है. उन्होंने तंबाकू पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा है कि स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगायी जाये. स्कूलों में प्रार्थना के समय […]

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कदम उठाया है. उन्होंने तंबाकू पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने कहा है कि स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगायी जाये. स्कूलों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया जाये. वहीं, किशोरों को तंबाकू से होनेवाले नुकसान से अवगत करा कर उन्हें जागरूक करने को कहा गया है.
मुख्य सचिव प्रोजेक्ट भवन सचिवालय स्थित अपने सभा कक्ष में स्टेट टोबैको कंट्रोल को-ऑर्डिनेशन कमेटी की दूसरी बैठक में तंबाकू निषेध के उपायों और उसके क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. मुख्य सचिव ने सबसे पहले सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया है, ताकि सरकारी कर्मी इससे बचे रहें. 31 मई को राज्य के सारे सरकारी कार्यालयों में एक तय समय पर कर्मियों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाने को कहा है.
रांची के रॉक गार्डन में प्रति शनिवार व रविवार को पांच मई से शुरू होनेवाले म्यूजिकल बैंड शो के दौरान वहां आनेवाले लोगों के बीच तंबाकू निषेध के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित करें. इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य में तंबाकू सेवन से हो रही हानि व उसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों को बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें