Advertisement
रांची एयरपोर्ट रोड : डारेन-डारेन रे आये गेले मोदी…
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर एयरपोर्ट रोड में लोग आंखें बिछाये हुए थे. हर 50 कदम पर झारखंडी कलाकार अपनी कला के जरिये लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. ढोल-नगाड़ा की थाप व बांसुरी की सुरीली धुन पर कलाकारों ने जादुर, कर्मा, छऊ आदि पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी़ खूंटी […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर एयरपोर्ट रोड में लोग आंखें बिछाये हुए थे. हर 50 कदम पर झारखंडी कलाकार अपनी कला के जरिये लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. ढोल-नगाड़ा की थाप व बांसुरी की सुरीली धुन पर कलाकारों ने जादुर, कर्मा, छऊ आदि पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी़ खूंटी से आये कलाकारों ने मुंडारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
प्रधानमंत्री को देखते ही कलाकारों ने डारेन-डारेन रे अाये गेले मोदी…. प्रस्तुत किया. इसका अर्थ है आपके स्वागत में बेसब्री से हमलोग इंतजार कर रहे हैं. वहीं मुकुंद नायक के साथ कलाकारों ने क्रांतिकारी, विकासशील गीत, पारंपरिक नृत्य, मर्दानी झुमर प्रस्तुत किया. इसका वहां उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कलाकारों ने गांव व शहर जाए जन के जगाय….. गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.
इसके बाद चल-चल रे झारखंड के सुखद बनाये व भारत के स्वर्ण बनाये… गीत प्रस्तुत किया. वहीं कई कलाकारों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा भी की. एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक एक दर्जन स्टेज बनाये गये थे, जहां कलाकारों ने झारखंडी संस्कृतिक व पारंपरिक गीत प्रस्तुत किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement