Advertisement
रांची : शहीद जवान का शव रांची पहुंचा, दी गयी सलामी
रांची : शहीद जवान लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का शव रविवार को रांची लाया गया. मालूम हो कि अनुराग राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण के दौरान डूबते हुए दो साथियों को बचाने के दौरान शहीद हो गये थे. रांची आने के बाद एयरपोर्ट परिसर स्थित पुराने टर्मिनल भवन के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने […]
रांची : शहीद जवान लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का शव रविवार को रांची लाया गया. मालूम हो कि अनुराग राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण के दौरान डूबते हुए दो साथियों को बचाने के दौरान शहीद हो गये थे. रांची आने के बाद एयरपोर्ट परिसर स्थित पुराने टर्मिनल भवन के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के अलावा नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता,कांग्रेसी नेता आलोक दुबे, सेना के अधिकारी सहित संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थी व अन्य लोग उपस्थित थे. जैसे ही शव एयरपोर्ट से बाहर आया, माहौल गमगीन हो गया.
एयरपोर्ट परिसर में खड़े लोग शहीद अनुराग अमर रहे नारे लगा रहे थे. श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व उन्हें सलामी दी गयी. इसके बाद शव को पुंदाग के दीपाटोली (सरनाटोली) स्थित उनके चाचा के घर ले जाया गया. वहां से सोमवार की सुबह उनके पैतृक गांव मेदिनीनगर स्थित सिंगरा खुर्द ले जाया जायेगा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.
अनुराग ने दिया अदम्य साहस का परिचय : सुदेश
रांची : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला ने अदम्य साहस, बहादुरी एवं सेवा भावना का परिचय दिया है. इस कठिन समय में पूरा देश शहीद हुए वीर सपूत के परिवार वालों के साथ खड़ा है. सेना के प्रशिक्षुओं की जीवन रक्षा में शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला ने खुद मौत को गले लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement