Advertisement
रांची : 21 अप्रैल तक दुरुस्त करायें सीटी स्कैन मशीन हफ्ते भर में नयी की खरीद का प्रस्ताव भी भेजें
डेढ़ माह से खराब मशीन की मरम्मत के लिए रिम्स निदेशक ने दिये सख्त आदेश रांची : रिम्स की सीटी स्कैन मशीन करीब डेढ़ महीने से खराब है. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा था, लेकिन मशीन अब तक नहीं बनी. गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ […]
डेढ़ माह से खराब मशीन की मरम्मत के लिए रिम्स निदेशक ने दिये सख्त आदेश
रांची : रिम्स की सीटी स्कैन मशीन करीब डेढ़ महीने से खराब है. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा था, लेकिन मशीन अब तक नहीं बनी. गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह और अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने एजेंसी के प्रतिनिधि को बुलाकर मशीन की मरम्मत के संबंध में पूछताछ की. साथ ही निर्देश दिया कि हर हाल में 21 अप्रैल तक मशीन को दुरुस्त करायें.
इधर, निदेशक ने सीटी स्कैन की नयी मशीन की खरीदारी की अद्यतन जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है.
निदेशक ने विभागाध्यक्ष डॉ एस टोप्पो को स्पष्ट कहा कि नयी मशीन मंगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें, ताकि सरकार को यह बताया जा सके कि मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है. विभागाध्यक्ष को टेंडर की प्रक्रिया में आ रही समस्या के समाधान में प्रबंधन का सहयोग लेने के लिए भी कहा गया. साथ ही एक सप्ताह में प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement