10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

रांची : मंगलवार को समाहरणालय में नामांकन करने भ्ाजपा प्रत्याशी संजय सेठ रोड शो करते हुए पहुंचे़ वहीं अपने काफिले के साथ महागठबंधन प्रत्याशी सुबाोधकांत सहाय पैदल आये. निर्दलीय उम्मीदवार रामटहल चौधरी जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे. मंगलवार को रांची संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में भाजपा प्रत्याशी […]

रांची : मंगलवार को समाहरणालय में नामांकन करने भ्ाजपा प्रत्याशी संजय सेठ रोड शो करते हुए पहुंचे़ वहीं अपने काफिले के साथ महागठबंधन प्रत्याशी सुबाोधकांत सहाय पैदल आये.
निर्दलीय उम्मीदवार रामटहल चौधरी जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे. मंगलवार को रांची संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, महागठबंधन के उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय, निर्दलीय उम्मीदवार रामटहल चौधरी, एसयूसीआइ के सिद्धेश्वर सिंह, रामजीत महतो, धनेश्वर टोप्पो, रंजीत महतो, जितेंद्र ठाकुर, परमेश्वर महतो व विद्याधर प्रसाद शामिल हैं. भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे. संजय सेठ ने दो सेट में अपना नामांकन भरा है.
वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय ने चार सेट में पर्चा भरा. जबकि, निर्दलीय उम्मीदवार रामटहल ने भी दो सेट में पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा सात लोगों ने पर्चा भी खरीदा. पर्चा खरीदने वालों में सीपीआइएमएल के विकास चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय समानता दल के मुगेश्वर मर्ररदीन, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के आलोक कुमार, अखिल भारत हिंदू महासभा के हरिंद्र नाथ सिंह, शंकर प्रिय राम व नंदकिशोर यादव शामिल हैं.
पूजा कर घर से निकले सुबोधकांत, महाआरती भी की : महागठबंधन उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय मंगलवार की सुबह 5.30 बजे देवघर से लौटे. इसके बाद सुबह 7 बजे सुबोधकांत देउड़ी मंदिर पहुंचे, वहां आरती में भाग लिया. 12.20 बजे समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे.
पीला गमछा ओढ़कर नामांकन करने पहुंचे रामटहल : निर्दलीय उम्मीदवार रामटहल चौधरी करीब दो बज कर 10 मिनट पर समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ बेटा रणधीर चौधरी भी थे. रामटहल चौधरी के साथ 20 प्रस्तावक भी थे.
श्री चौधरी समेत सारे लोग पीला गमछा ओढ़कर नामांकन करने पहुंचे थे. मंगलवार को रामटहल के तेवर काफी तल्ख थे. उन्होंने भाजपा पार्टी नेतृत्व पर जमकर हमला किया. कहा कि रांची सीट एक नंबर सीट माना जाता था, इस सीट को हर वर्ग के लोगों ने सींचा. लेकिन, भाजपा ने इसे चौपट कर दिया.
जब मुख्यमंत्री और रामटहल चौधरी हुए आमने-सामने
करीब तीन बज रहे थे. रामटहल अपना पर्चा भर कर निकल रहे थे. तभी मुख्यमंत्री रघुवर दास भी वहां पहुंच गये. पहले दोनों ने एक-दूसरे को नमस्कार किया, फिर हाथ मिलाया और फिर दोनों आगे बढ़ गये.
राजग प्रत्याशी संजय सेठ नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ चार विधायक थे. लेकिन, थोड़ी देर बाद भाजपा के लोकसभा प्रभारी सह बिहार के मंत्री मंगल पांडे भी वहां पहुंचे. तभी उन्हें आरओ गेट के पास खड़े एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर अखलेश कुमार सिन्हा ने अंदर आने से रोक दिया.
तय समय से तीन मिनट पहले घुसे संजय सेठ, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
राजग प्रत्याशी संजय सेठ 2.45 बजे समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन थे. श्री सेठ को इंतजार करना पड़ा. वहीं थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंच गये. उनसे पहले आजसू के पूर्व विधायक सुदेश महतो भी पहुंचे, लेकिन देर हो जाने की वजह से नामांकन में शामिल नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें