13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विधानसभा चुनाव में राजद 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा : सुभाष यादव

लालू प्रसाद से मिले उनके दामाद, राजद प्रत्याशी व पटना के पूर्व मेयर रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को चतरा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम व लालू प्रसाद के दामाद विक्रम यादव ने मुलाकात की. सुभाष यादव ने […]

लालू प्रसाद से मिले उनके दामाद, राजद प्रत्याशी व पटना के पूर्व मेयर
रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को चतरा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम व लालू प्रसाद के दामाद विक्रम यादव ने मुलाकात की. सुभाष यादव ने कहा कि वह लालू प्रसाद से अाशीर्वाद लेने अाये थे.
वह उनके आदर्श हैं. उन्होंने कहा है कि मजबूती से चुनाव लड़ना है. पार्टी की नीति व सिद्धांत को लेकर जनता के बीच जाएं. श्री यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद झारखंड से सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. चतरा में कांग्रेस की अोर से प्रत्याशी दिये जाने से नाराज सुभाष यादव ने कहा कि कांग्रेस ने यह साबित किया है कि महागठबंधन में उसकी क्या भूमिका है. राजद की परंपरागत सीट चतरा व पलामू रही है. लालू प्रसाद के साथ क्या किया जा रहा है यह सभी लोग देख रहे हैं. राज्य में राजद का जनाधार है.
विक्रम यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है. वह एक कमरे में बंद हैं ताे कहां से स्वस्थ रह सकते हैं. परिवार में कोई विवाद नहीं है. यह सिर्फ मीडिया की देन है. परिवार पूरी तरह एकजुट है. भाजपा के लोगों को भय सता रहा है कि अगर लालू प्रसाद बाहर आ गये तो पता नहीं क्या होगा.
लालू की सेहत में हुआ है सुधार : लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है. शुगर लेवल सही है.
उनको ब्रोंकाइटिस हुआ था, लेकिन अब नियंत्रित है. एंटीबॉयोटिक दवाएं बंद कर दी गयी हैं. ब्रोंकाइटिस होने पर उनकी किडनी 41 फीसदी काम कर रही थी, लेकिन ठीक होने से अब 53 फीसदी तक आ गयी है. लालू प्रसाद की इकोकाॅर्डियोग्राफी की गयी है, जिसकी रिपोर्ट मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर को भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें