21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की कुल आबादी का 40.42 फीसदी ओबीसी

संजय, रांची : सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना-2011 की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के करीब 1.33 करोड़ लोग रहते हैं. यह राज्य की कुल अाबादी 3.29 करोड़ का 40.43 फीसदी है. झारखंड में पहली बार प्रभात खबर यह आंकड़ा सार्वजनिक कर रहा है. पंचायत व निकाय चुनाव के लिए शहरी व […]

संजय, रांची : सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना-2011 की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के करीब 1.33 करोड़ लोग रहते हैं. यह राज्य की कुल अाबादी 3.29 करोड़ का 40.43 फीसदी है. झारखंड में पहली बार प्रभात खबर यह आंकड़ा सार्वजनिक कर रहा है.

पंचायत व निकाय चुनाव के लिए शहरी व ग्रामीण इलाके की एससी, एसटी तथा अोबीसी के साथ-साथ अन्य समुदाय की जनसंख्या के ये आंकड़े तैयार किये गये हैं. इसका मकसद विभिन्न चुनावों में आरक्षित सीट तय करना रहा है.
उपलब्ध आंकड़े के अनुसार ओबीसी की सबसे अधिक संख्या गिरिडीह जिले में है. यहां इनकी आबादी 15.42 लाख है, जो जिले की कुल आबादी का करीब 63 फीसदी है. इसके बाद फीसदी के आधार पर सर्वाधिक ओबीसी देवघर, पलामू, सरायकेला तथा चतरा जिले मैं हैं.
हालांकि अोबीसी जनसंख्या के लिहाज से धनबाद (11.54 लाख) दूसरे व रांची (10.54 लाख) तीसरे नंबर पर है. जनसंख्या व फीसदी दोनों के आधार पर अोबीसी की सबसे कम आबादी खूंटी जिले में है.
यहां करीब 83 हजार अोबीसी हैं, जो जिले की कुल अाबादी का 15.6 फीसदी हैं. रांची जिले में पिछड़ों की कुल आबादी 10.65 लाख है, जो जिले की कुल आबादी का 36.23 फीसदी है. यहां राज्य के विभिन्न जिलों की ओबीसी आबादी फीसदी के आधार पर घटते क्रम में दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें