Advertisement
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय पहुंचा प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान, सबने कहा ठान लें कि हमें वोट देना है
रांची : प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को मैकी रोड स्थित झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में पहुंचा. व्यापारियों से चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. सदस्यों ने एक सुर में कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करें. ठान लें कि हमें वोट देना है. मास्टर […]
रांची : प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को मैकी रोड स्थित झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में पहुंचा. व्यापारियों से चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. सदस्यों ने एक सुर में कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करें. ठान लें कि हमें वोट देना है. मास्टर ट्रेनर भूपेश श्रीवास्तव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छह मई को रांची में चुनाव होना है.
आपको किस मतदान केंद्र में मत डालने हैं, इसकी तैयारी पहले से कर लें. मतदान के दिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. अाप देख लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. किस मतदान केंद्र में जाकर मत डालना है, यह देख लें. अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी जानें. चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची भी बांटी जायेगी. इसके आधार पर वोट देना आसान होता है.
वोट देने की प्रक्रिया समझायी
मास्टर ट्रेनर ने व्यापारियों को वोट देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया. उन्होंने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट (वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बैलेट में किसी भी प्रकार की परेशानी या किसी प्रकार की शंका को दूर करने के लिए मत डालने के एक घंटा पूर्व मॉक पोल होते हैं.
इसमें डमी वोट डाले जाते हैं. संतुष्टि के बाद ही वोट डालना शुरू किया जाता है. इसमें हैंकिंग का भी डर नहीं है. यह किसी नेटवर्क से जुड़ा नहीं है. इस बार की खास बात यह है कि इस बार बैलेट यूनिट में उम्मीदवार के फोटो भी रहेंगे. इसके अलावा क्रम संख्या, उम्मीदवार के नाम रहते हैं. आपने किस पार्टी को वोट डाला है, यह वीवीपैट में दिखेगा. वोट डालने के बाद पर्ची संबंधित वीवीपैट में ही गिर जायेगा.
हर नागरिक को अपने वोट का महत्व समझना होगा. शहर, राज्य या देश के विकास के लिए मत डालना अनिवार्य है. तभी हम सही प्रत्याशी चुन पायेंगे और इससे हमारे देश का चहुमुखी विकास होगा.
अनिल जालान, अध्यक्ष
हमारा वोट देश का भविष्य तय करता है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको शामिल होना चाहिए. वोट की ताकत को अच्छी तरह से समझना होगा. जब हम सही प्रत्याशी को वोट देंगे, तभी सही ढंग से विकास होगा.
विक्रम खेतावत, सचिव
दो पार्टियों के जीत का अंतर कुछ प्रतिशत के फर्क में रहता है. हर नागरिक को वोट देना चाहिए. एक-एक वोट की कीमत है. इसे समझेंगे, तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा.
प्रवीण लोहिया, पूर्व अध्यक्ष
शिक्षा और वोट से बदलाव आयेगा. चुनाव के महापर्व में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनें, ताकि देश और आपका भविष्य सुरक्षित हो. मतदान के लिए हम सब को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए.
सुबोध गुप्ता
पांच साल में एक बार लोकसभा चुनाव में मत देने का अधिकार मिलता है. सभी की इसकी अहमियत समझनी चाहिए. अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनें, ताकि बाद में पछताना न पड़े.
प्रतीक मोर
रांची पर सबकी विशेष नजर है. खुद ही नहीं, अपने परिवार के सदस्यों को लेकर वोट करने के लिए जायें. दूसरे लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. तभी हम सही प्रतिनिधि को चुन पायेंगे.
मुकेश काबरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement