Advertisement
रांची : …जब लक्षमण गिलुवा ने कहा, 75 पार होने के कारण कटा रामटहल का टिकट
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने कहा है कि पार्टी ने एक नीति बनायी थी. इसके तहत 75 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का टिकट नहीं दिया गया है. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, कड़िया मुंडा आदि शामिल हैं. रामटहल चौधरी भी इसी श्रेणी में आते हैं. इनका […]
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने कहा है कि पार्टी ने एक नीति बनायी थी. इसके तहत 75 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का टिकट नहीं दिया गया है. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, कड़िया मुंडा आदि शामिल हैं.
रामटहल चौधरी भी इसी श्रेणी में आते हैं. इनका रिपोर्ट कार्ड सुंदर है. टिकट मिलने से वह जीतेंगे, लेकिन उम्र बड़ा फैक्टर है. जब नीतिगत फैसला हो गया है, तो यह सभी कार्यकर्ताओं पर लागू होता है. यह केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है. इनके अलावा और तीन-चार नावों पर चर्चा हुई है. इसकी सूची जमा कर दी गयी है. इस पर दो-तीन दिनों के अंदर फैसला हो जायेगा. हम सभी चाहते हैं कि सीटिंग सांसद चुनाव लड़ें. केंद्रीय नेतृत्व ने जो तय कर दिया है, वह तय है. पार्टी अन्य कार्यकर्ताओं के रिपोर्ट कार्ड पर भी विचार कर रही है. गड़बड़ होने पर फिर रिपोर्ट कार्ड मंगा रही है. इस कारण देर हो रही है. जो कार्यकर्ता
जीत पायेंगे, उन्हीं के नाम पर विचार हो रहा है. श्री गिलुवा अपने धुर्वा स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री गिलुवा ने कहा कि पार्टी चतरा के सांसद सुनील सिंह और रवींद्र राय के नामों पर भी विचार कर रही है. इनके रिपोर्ट कार्ड में कुछ कमी रह गयी है. सभी का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं हो सकता है. ये लोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. राज्य से इन सीटों के लिए अन्य प्रत्याशियों के नाम भी दिये गये हैं. यह पूछे जाने पर अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से टिकट दिया जायेगा? श्री गिलुवा ने कहा कि तीन सीटों की भरपाई के लिए इन लोगों को योगदान नहीं कराया गया है. ये लोग भाजपा में शामिल होकर देश और राज्य की सेवा करना चाहते हैं.
वे चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. वह कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए काम करेंगे. अगर पार्टी चुनाव लड़ाना चाहती है, तो विचार करेगी.
ताला मरांडी व रामटहल की बयानबाजी पर है पार्टी की नजर
यह पूछ जाने पर कि रामटहल चौधरी और ताला मरांडी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं? श्री गिलुवा ने कहा कि इस पर पार्टी की नजर है.
समय आने पर कार्रवाई भी होगी. किसी कार्यकर्ता के जाने से पार्टी समाप्त नहीं होती है. बलराज मधोक, गोविंदाचार्य जैसे लोग भी इस पार्टी में थे. कभी लगता था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद पार्टी समाप्त हो जायेगी, लेकिन क्या हुआ. कोई भी कार्यकर्ता अगर यह सोचता है कि पार्टी उनसे चलती है, तो यह स्वीकार्य नहीं है. पार्टी के कारण हम हैं. हमारी पहचान भी इसी कारण है. पार्टी के बाद ही देश होता है. इसी मूल मंत्र के साथ पार्टी चलती है.
ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह अनुशासन के खिलाफ है. पार्टी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. पार्टी सब सुनती है. समय पर विचार भी करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement