Advertisement
रांची़ : महासचिव पद के लिए दिलचस्प होगा मुकाबला
रांची़ : जिला बार एसोसिएशन (सत्र 2019-2021) के लिए चुनाव अप्रैल में होगा. अगले कुछ दिनों में चुनाव की तिथि की घोषणा हो जायेगी. पिछले दिनों एसोसिएशन की हुई आमसभा के दौरान बार काउंसिल के निर्देशानुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए चार अधिवक्ताअों के नाम काउंसिल के पास भेजे गये हैं. इनमें से तीन अधिवक्ताअों […]
रांची़ : जिला बार एसोसिएशन (सत्र 2019-2021) के लिए चुनाव अप्रैल में होगा. अगले कुछ दिनों में चुनाव की तिथि की घोषणा हो जायेगी. पिछले दिनों एसोसिएशन की हुई आमसभा के दौरान बार काउंसिल के निर्देशानुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए चार अधिवक्ताअों के नाम काउंसिल के पास भेजे गये हैं.
इनमें से तीन अधिवक्ताअों को चुनाव पदाधिकारी के रूप में चुना जायेगा. इनके साथ ही चुनाव प्रचार तेज होने लगा है. सबसे दिलचस्प मुकाबला महासचिव के पद के लिए होगा. सूत्रों के अनुसार वर्तमान महासचिव संजय विद्रोही अौर पूर्व में कई बार महासचिव रह चुके कुंदन प्रकाशन के नाम को लेकर सबसे अधिक चर्चा है. पिछले दिनों हुई आमसभा के दौरान संजय विद्रोही ने अपने कार्यकाल के दौरान की गयी उपलब्धियों को गिनाया था.
वे अधिवक्ताअों के मान, सम्मान अौर पारदर्शिता सहित अन्य उपलब्धियों को गिना रहे हैं. वहीं, कुंदन प्रकाशन के पास बार भवन के निर्माण सहित अन्य उपलब्धियां हैं. पिछले चुनाव में कुंदन प्रकाशन खड़ा नहीं हुए थे. दोनों के अलावा महासचिव पद के लिए कई प्रत्याशी भी होंगे.
अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए भी प्रत्याशी अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं. जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों का भी सहारा लिया जा रहा है. सिविल कोर्ट परिसर के अधिवक्ताअों के बीच भी चुनाव को लेकर चर्चा तेज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement