मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को प्रभात खबर देगा सम्मान, रजिस्ट्रेशन जारी
रांची : प्रभात खबर द्वारा इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया जाना है. सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के नाम प्रकाशित किये जा रहे हैं. विद्यार्थियों के नाम स्कूल द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बाद भी अगर वैसे विद्यार्थी जो अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं और उनका नाम छूट गया है.
उनसे आग्रह है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय में दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0651-3053123 पर संपर्क कर सकते हैं. सम्मान समारोह की तिथि और स्थान की जानकारी अखबार के माध्यम से शीघ्र दी जायेगी.