Advertisement
रांची : चार साल में एक ही तालाब का हुआ दो बार जीर्णोद्धार
रांची : खूंटी जिले में पांच साल के अंदर एक ही तालाब का दो बार जीर्णोद्धार कराने का मामला सामने आया है. मामला डुमरदगा का है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में डुमरदगा में सामुदायिक तालाब निर्माण की योजना स्वीकृत हुई थी. इसका अाक्षांश 23 डिग्री 06.669 सेकेंड तथा देशांतर 85 डिग्री 13.18 सेकेंड था. इसकी खाता […]
रांची : खूंटी जिले में पांच साल के अंदर एक ही तालाब का दो बार जीर्णोद्धार कराने का मामला सामने आया है. मामला डुमरदगा का है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में डुमरदगा में सामुदायिक तालाब निर्माण की योजना स्वीकृत हुई थी. इसका अाक्षांश 23 डिग्री 06.669 सेकेंड तथा देशांतर 85 डिग्री 13.18 सेकेंड था. इसकी खाता संख्या 65 तथा प्लॉट संख्या 233 है. इसके लिए 19 लाख 17 हजार रुपये का प्रावधान किया गया था.
पानी पंचायत के अध्यक्ष बाहमोन मुंडा थे. इस तालाब से 11.86 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र चिह्नित किया गया था. 25 मार्च 2017 तकइसके बिल की निकासी हुई है. कुल करीब 16 लाख से अधिक की निकासी इस तालाब निर्माण कार्य में करायी गयी है. 2017-18 में एक बार फिर डुमरदगा के ही इसी तालाब के जीर्णोद्धार की योजना तैयार करा कर राशि निकाल ली गयी.
इसका आक्षांश भी 23 डिग्री 6.38 सेकेंड तथा देशांतर 85 डिग्री 13.33 सेकेंड है. इसका खाता संख्या भी 65 तथा प्लॉट संख्या 233 है. अंचलाधिकारी ने 17 मई 2017 को अपनी रिपोर्ट में खाता संख्या 65 और प्लॉट संख्या 233 को ही अनुमोदित किया है. इससे 27 एकड़ जमीन सिंचित होने की बात कही गयी है. इस पर 23 लाख रुपये अधिक खर्च का प्रावधान किया गया है. इसमें 13 लाख रुपये की पहली किस्त और 7.53 लाख रुपये की दूसरी किस्त निकाल ली गयी है.
नक्शा में एक ही तालाब दिख रहा : खाता संख्या 65 के नक्शा में एक तालाब दिखाया जा रहा है. इसी तालाब का जीर्णोद्धार 2013-14 में कराया गया है. इस नक्शा में आसपास में कोई भी तालाब नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement