Advertisement
रांची : संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए 2019 का चुनाव महत्वपूर्ण : बंधु तिर्की
केंद्रीय आदिवासी मोर्चा की आदिवासी युवा पंचायत रांची : केंद्रीय आदिवासी मोर्चा द्वारा एचपीडीसी सभागार बहू बाजार में आदिवासी युवा पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें रांची, खूंटी, रामगढ़ व गुमला के युवा शामिल हुए़ मुख्य अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 का चुनाव लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है़ […]
केंद्रीय आदिवासी मोर्चा की आदिवासी युवा पंचायत
रांची : केंद्रीय आदिवासी मोर्चा द्वारा एचपीडीसी सभागार बहू बाजार में आदिवासी युवा पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें रांची, खूंटी, रामगढ़ व गुमला के युवा शामिल हुए़ मुख्य अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 का चुनाव लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है़ सत्तापक्ष लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुला है़
मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों की स्थित बहुत ही गंभीर है़ 36,400 एकड़ आदिवासी जमीन गैर आदिवासी समाज को दे दी गयी है़ 4,000 से अधिक दखल दिहानी नहीं करायी गयी़
सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन कर पूंजीपतियों को कौड़ी के भाव में दे रही है़ महासचिव अलबिन लकड़ा ने कहा कि वर्तमान स्थाननीय नीति रद्द हो़ आदिवासी युवा अपने समाज को बचाने के लिए संगठित होकर आंदोलन करे़ं आदिवासी समाज को विकास के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे़ युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है़
मोर्चा के संयोजक सुजीत कुजूर ने कहा कि सरकार उनका जल, जंगल व जमीन लूटने का काम कर रही है़ आदिवासी हित में बने कानूनों का सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है़ रिम्स में 362 पदों की रिक्ति निकाली गयी है, जिसमें एसटी के लिए एक भी पद नहीं है़ इस अवसर पर राम कुमार नायक, माणिक तिर्की, शिबू तिर्की, आकाश तिर्की, सोनिया तिग्गा, दीपक लकड़ा, अरुण नागेसिया, प्रमोद खलखो, नवीन, शशि टूटी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement