21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक बदला मौसम, दोपहर तीन बजे ही शहर में छाया अंधेरा, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, तेज हवा से पेड़ गिरे, कई इलाकों की बिजली गुल

रांची : ओड़िशा और आसपास के राज्यों में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिख रहा है. इसकी वजह से झारखंड के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रांची में भी शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के करीब गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम […]

रांची : ओड़िशा और आसपास के राज्यों में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिख रहा है. इसकी वजह से झारखंड के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

राजधानी रांची में भी शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के करीब गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम तक जारी रही. इस दौरान कई इलाकों में ओले भी पड़े, साथ ही तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 46 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में शाम 5:30 बजे तक करीब 33 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. बारिश शुरू होने से पहले आसमान में काले घने बादल छाने की वजह से पूरे शहर में अंधेरा छा गया, जिससे दिन में रात जैसा दृश्य बन रहा था. इस दौरान शहर की सड़कों पर वाहन लेकर चल रहे लोगों को वाहन की हेड लाइट जलानी पड़ी.
बारिश के दौरान चल रही तेज हवा की वजह से शहर के कई हिस्सों में पेड़ व पेड़ों की डालियां और बिजली के तार व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश के दौरान एहतियात के तौर पर बिजली काट दी गयी थी. बारिश थमने के बाद भी काफी देर तक कई हिस्सों की बिजली गुल रही.
19 तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 19 मार्च तक बारिश होने का अनुमान किया है. विभाग के अनुसार 17 मार्च को करीब-करीब पूरे राज्य में मध्यम दर्ज तक की बारिश हो सकती है. अन्य दिनों में कई जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है. इस दौरान कई स्थानों पर ओला पड़ने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है.
दिख रहा ओड़िशा व आसपास के राज्यों में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर
झारखंड के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर पिछले दो-तीन दिनों से हो रही है बारिश
बारिश के दौरान शहर की बिजली व्यवस्था चरमरायी, एहतियातन काटी गयी बिजली
सड़कों पर अंधेरा होने की वजह से वाहन चलानेवालों को जलानी पड़ी हेड लाइट
प्रोजेक्ट भवन के समीप गिरा पेड़, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त
बारिश के दौरान तेज हवा चलने से प्रोजेक्ट भवन के समीप एक पेड़ धराशायी हो गया. इसके नीचे एक सरकारी वाहन दब कर क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, डोरंडा और धुर्वा इलाके में भी कई पेड़ों की डालियां टूट कर सड़क पर गिर गयी. डोरंडा स्थित डाकघर के समीप एक पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने के कारण कुछ देर के लिए सड़क हो गयी
बिजली व्यवस्था चरमरायी
रांची. राजधानी में शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे आयी आंधी-बारिश से कई जगहों पर पेड़, पेड़ों की डालियां और होर्डिंग आदि बिजली के तारों पर गिर गये.
वहीं, थंडरिंग के कारण कई जगहों पर बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. इससे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कांके-मोरहाबादी लाइन में टीआरआइ के समीप 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाली गिर जाने के कारण दो घंटे से अधिक देर तक बिजली बाधित रही.
विभाग ने तत्काल दूसरे फीडर से बैक फीड कर बिजली उपलब्ध करायी. वहीं, आंधी-बारिश के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी ग्रिडों से बिजली बंद कर दी गयी थी, जो बारिश सामान्य होने के बाद बहाल की गयी.
बारिश के कारण हरमू के बसंत विहार सहित अन्य संबंधित इलाके में एक घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. उधर, मेकन सब-स्टेशन के बिरसा फीडर से इंश्यूलेटर पंक्चर कर जाने के कारण दोपहर 3:20 से बिजली बंद है. इससे हटिया स्टेशन रोड, हवाई नगर, गांधी नगर , बिरसा चौक सहित अन्य संबंधित इलाके प्रभावित हैं.
कहां क्या हुआ
33 केवी पॉलिटेक्निक सब स्टेशन व टाटीसिलवे सब स्टेशन से 33 केवी लाइन के क्रॉसिंग पर एक घर की छप्पर उड़कर आ गिरा. इससे दोपहर 3:20 से देर रात तक मेन रोड, क्लब रोड, चर्च रोड, टाटीसिलवे सहित बड़ा इलाका प्रभावित रहा. साकेत नगर हिनू में बिजली के तार पर पेड़ गिर गया.
मोरहाबादी में टीआरआइ के पास 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाली गिर गयी. कोकर अौद्योगिक एरिया में लाइन पर डाली गिर जाने से आग लग गयी थी. कांके रोड गांधीनगर में बिजली का पोल गिर जाने के कारण कुछ इलाके में बिजली बंद है.
परेशानी इधर भी
खराब मौसम के कारण शुक्रवार को इंडिगो का बेंगलुरु-रांची-बेंगलुरु विमान 30 मिनट, इंडिगो का दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान 40 मिनट और एयर एशिया का कोलकाता-रांची विमान 30 मिनट विलंब से रांची पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें