Advertisement
रांची : हथियार के बल पर डीएसपी से की मारपीट, लूट लिया सामान
रांची/मानपुर : मानपुर (गया) में शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट व आबगीला पहड़तल्ली के बीच अपराधियों ने दो लोगों से लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना सोमवार रात की है. लूटपाट के शिकार दो लोगों में एक झारखंड में आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन)-5 में डीएसपी के पद पर तैनात नंद […]
रांची/मानपुर : मानपुर (गया) में शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट व आबगीला पहड़तल्ली के बीच अपराधियों ने दो लोगों से लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना सोमवार रात की है.
लूटपाट के शिकार दो लोगों में एक झारखंड में आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन)-5 में डीएसपी के पद पर तैनात नंद किशोर प्रसाद सिंह हैं. वह मानपुर के जनकपुर मुहल्ले के रहनेवाले हैं और रांची में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. दूसरा व्यक्ति टनकुप्पा थाने के गिंजोई गांव का मनोज बताया जाता है.
डीएसपी के परिजनों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते पहले एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया. फिर बाद में बुधवार को पटना लेकर गये. इधर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मामले में अंतु मांझी और जीतू रवानी को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है. नंद किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि वह रांची से ट्रेन से गया जा रहे थे.
गया स्टेशन से पहले मानपुर में ट्रेन रुकी. रात लगभग साढ़े नौ बजे मानपुर स्टेशन पर टनकुप्पा थाने के गिंजोई गांव के मनोज से मुलाकात हो गयी और दोनों पैदल जनकपुर के लिए निकल पड़े. इसी दौरान आठ से 10 की संख्या में अपराधियों ने घेर लिया और पिस्टल के बल पर लूटपाट की.
विरोध किया तो पीट कर दोनों को घायल कर दिया. अपराधियों ने दोनों से बैग, मोबाइल फोन व हजारों रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर प्रसाद रांची से पहले कोडरमा में इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे चुके हैं. दिसंबर माह में प्रोन्नति के बाद डीएसपी बने और तब से रांची में तैनात हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement