रांची : सीएमपीडीआइ के जियो केमिकल लैब को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है. जियो केमिकल लैब को आइएसओ/आइइसी 17025:2017 मानक के साथ आकलन कर एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है. यह प्रमाण-पत्र दो वर्षों के लिए दिया गया है. जियो-केमिकल लैब को कोयले में राख, नमी, वाष्पशील पदार्थ, सकल तापीय मूल्य (ग्रॉस कैलोरिफिक वैल्यू) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन एवं गंधक (सल्फर) के निर्धारण के लिए एनएबीएल मान्यता प्राप्त किया है. यह मान्यता जांच पूरा करने के लिए सामान्य आवश्यकताओं के आधार पर दो वर्षों के लिए वैध है.
सीएमपीडीआइ के पेट्रोग्राफरों ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया : सीएमपीडीआइ के कोल पेट्रोग्राफिक प्रयोग के चार पेट्रोग्राफर वरीय प्रबंधक (भूविज्ञानी) जेबा इमाम, प्रबंधक (भूविज्ञान) संगीता विश्वास, उप प्रबंधक (भूविज्ञान) सयांतनी गांगुली, सहायक प्रबंधक (भूविज्ञान) एलिजाबेथ कोंगारी ने अंतरराष्ट्रीय समिति आइसीपीपी का सिंगल एक्रीडिटेशन प्रोग्राम (एससीएपी) सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह मान्यता 2018-19 के लिए दी गयी है. आइसीसीपी कोल पेट्रोग्राफी में एक्रीडिटेशन कार्य संपन्न करने के लिए एक मात्र समिति है. इस संस्था की मान्यता विश्व स्तर पर है.