Advertisement
रांची : 10 दिनों के अंदर उर्दू एकेडमी का होगा गठन
राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की बैठक, दिया गया आश्वासन रांची : राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की बैठक मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ सुधीर त्रिपाठी के साथ हुई. इस दौरान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने झारखंड में उर्दू भाषा की वर्तमान स्थिति एवं भाषा की उन्नति के संबंध में चर्चा की. डॉ […]
राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की बैठक, दिया गया आश्वासन
रांची : राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की बैठक मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ सुधीर त्रिपाठी के साथ हुई. इस दौरान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने झारखंड में उर्दू भाषा की वर्तमान स्थिति एवं भाषा की उन्नति के संबंध में चर्चा की.
डॉ अख्तर ने बताया कि परिषद की ओर से कहा गया कि राज्य में उर्दू एकेडमी के अस्तित्व में नहीं आने के कारण इसका विकास नहीं हो पा रहा है. वहीं, इसके विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं का उचित कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इसके शीघ्र गठन की मांग की. परिषद के उपाध्यक्ष एवं निदेशक को आश्वस्त किया गया कि संबंधित विभाग से बात कर 10 दिनों के अंदर उर्दू एकेडमी के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा.
डॉ अख्तर ने कहा कि उर्दू एकेडमी के गठन के पश्चात परिषद एकेडमी को हर संभव मदद करेगी अौर वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी. समीक्षा बैठक में 4401 उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली की भी चर्चा की गयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने बताया कि रिक्त पदों में से 600 से अधिक पदों पर बहाली की जा चुकी है.
मुख्य सचिव ने विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि बचे हुए उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी बहाली की जाये. राज्य के 186 स्वीकृत मदरसों के शिक्षक के बकाया वेतन, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर उर्दू टंकक व अनुवादकों के खाली पदों पर बहाली सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement