12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रांची जिमखाना क्लब में लोगों के लिए थिएटर के साथ स्पोर्ट्स बार की सुविधा भी उपलब्ध

लजीज व्यंजनों के साथ क्रिकेट मैच, छोटे-छोटे गेम और फुटबॉल का भी ले सकते हैं आनंद रांची : दोस्तों या अपने परिवार के सदस्याें के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो रांची जिमखाना क्लब आपके लिए बेहतर विकल्प है. कई अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा क्लब सदस्यों और उनके परिवारों के लिए कई […]

लजीज व्यंजनों के साथ क्रिकेट मैच, छोटे-छोटे गेम और फुटबॉल का भी ले सकते हैं आनंद
रांची : दोस्तों या अपने परिवार के सदस्याें के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो रांची जिमखाना क्लब आपके लिए बेहतर विकल्प है. कई अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा क्लब सदस्यों और उनके परिवारों के लिए कई नयी सुविधाएं शुरू की गयी हैं. कई रिलीज हुई मूवी थिएटर में दिखाये जाते हैं. इसके अलावा ओपन एयर रेस्टोरेंट और एयर कंडीशन मैरेज हॉल भी बनाये गये हैं. खेलप्रेमी और यंगस्टर्स के लिए स्पोर्ट्स बार बनाये जा रहे हैं. इसे जल्द ही शुरू किया जायेगा. यहां पर लजीज व्यंजनों के साथ-साथ आइपीएल मैच, छोटे-छोटे गेम, फुटबॉल मैच आदि लोग देख सकेंगे.
700 गाड़ियों के लिए पार्किंग सुविधा
यह क्लब राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के केंद्र से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह संभ्रांत वर्ग के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. इसमें 700 गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है. घूमने के लिए भी पर्याप्त जगह है. क्लब में कई सुविधाएं हैं.
विशाल वातानुकूलित कमरे की व्यवस्था
क्लब के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सुभाष झा ने कहा कि क्लब में छह सुंदर और विशाल वातानुकूलित कमरे हैं. यहां वाइ-फाइ और मिनीबार की भी सुविधा है. यही नहीं, खाने के लिए रेस्टोरेंट के मेनू में दक्षिण भारतीय, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज व्यंजन आदि उपलब्ध हैं. एक साथ लगभग 100 लोग आराम से बैठ कर खाना खा सकते हैं. भोजन के बेहतरीन स्वाद के लिए रसोई की स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया है.
क्लब में बिजनेस सेंटर हाउस कांफ्रेंस रूम
क्लब में बिजनेस सेंटर हाउस कांफ्रेंस रूम है. इसमें एक साथ 50 लोग बैठ सकते हैं. इसमें फोन और प्रोजेक्टर के साथ वाइ-फाइ की खास व्यवस्था की गयी है. यही नहीं, दो टेनिस कोर्ट के साथ एक बिलियर्ड्स रूम, कार्ड रूम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और अन्य इनडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध है.
बच्चे और बड़ों के लिए स्विमिंग पूल
क्लब का मुख्य आकर्षण इसका बड़ा आकार का स्विमिंग पूल है. वहीं बच्चों के लिए मिनी पूल भी है, जिसका आनंद उठाया जा सकता है. लाइफ गार्ड भी है. फिट रहने के लिए विशाल हेल्थ क्लब, जिम और स्टीम रूम, जकूजी, सौना आदि भी हैं. यहां पर लजीज स्नैक्स भी मिलता है.
लाइब्रेरी के साथ कॉमन टीवी देखने का क्षेत्र
क्लब में लाइब्रेरी की व्यवस्था के साथ-साथ विशाल ग्राउंड फ्लोर लाउंज में एक कॉमन टीवी देखने का क्षेत्र, स्टाइलिश पार्टियों की मेजबानी करने के लिए पहली मंजिल पर एक अतिरिक्त लाउंज उपलब्ध है. विभिन्न अवसरों जैसे होली, दीपावली सहित वेलेंटाइन डे, रेन डांस आदि का भी आयोजन किया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें