Advertisement
बेड़ो : साईं बाबा को लगाया गया भोग
बेड़ो : लापुंग स्थित साईं मंदिर में रविवार को 10वां वार्षिक साईं महोत्सव मनाया गया. आयोजन श्री साईं सेवा समिति व शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र ने किया. प्रात: पांच बजे कांकड़ आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद आरती, अभिषेक व बाबा को छप्पन भोग लगाया गया. 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा […]
बेड़ो : लापुंग स्थित साईं मंदिर में रविवार को 10वां वार्षिक साईं महोत्सव मनाया गया. आयोजन श्री साईं सेवा समिति व शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र ने किया. प्रात: पांच बजे कांकड़ आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
इसके बाद आरती, अभिषेक व बाबा को छप्पन भोग लगाया गया. 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती व इसके बाद संध्या आरती तथा रात्रि में बाबा को सेज शैय्या दी गयी. इस दौरान मंदिर परिसर ओम साईं नमो नमः, सद्गुरु साईं नमो नमः, जय-जय साईं नमो नमः से गुंजायमान रहा. अनुष्ठान मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय व मनोज पांडेय ने संपन्न कराया.
महोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल हुए. साईं भजन समारोह का शुभारंभ किया. भोग भंडारा में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. महोत्सव में शामिल लोगों को सेवा देने में सर्किल इंस्पेक्टर राकेश रंजन, लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार सशस्त्र बल के साथ तत्पर रहे. आवागमन सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.
साईं भजनों पर झूमे भक्त
भजन के दौरान भक्त साईं भजनों पर खूब झूमे. जसबीर सिंह जस्सी एंड ग्रुप जमशेदपुर के कलाकार पूजा झा, साईं चंचल, कुमारी रश्मि, खुशी सिंह, त्रिलोचन सिंह व अविनाश कुमार ने एक से बढ़ कर एक साईं भजन प्रस्तुत किये.
भजन कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री साईं सेवा समिति रांची के संरक्षक शशिभूषण भगत, ललित अग्रवाल, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, ज्ञान शर्मा, अजय चौधरी, मिथलेश, दीपक व सुरेश मालाकार ने योगदान दिया. वहीं महोत्सव को सफल बनाने में शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के सचिव सत्येंद्र भगत, प्रबंधक मनोज उरांव, लेखपाल राजेंद्र राम, कार्यालय प्रभारी किशोर बैठा, संतोष चौरसिया, संतोष शर्मा, राजेंद्र मक्कड़, मुन्ना पांडेय, युवराज पांडेय, राजेंद्र सिंह, शेखर सिंह, मुखिया फुलमनी तिर्की, संतोष तिर्की, चंद्रसागर भगत, जागेश्वर उरांव, नाथू राम भगत व जमीन दाताओं ने अहम भूमिका निभायी.
फूलों से सजाया गया था मंदिर
साईं मंदिर को फूलों, गुब्बारों व रंगीन बल्बों से सजाया गया था. कोलकाता से आये मालाकार ने साईं बाबा की मूर्ति रजनीगंधा, जरबेरा सहित कई तरह की फूलों से सजायी थी. जबकि बाबा का वस्त्र मुंबई से मंगाया गया था.
हजारों लोगों ने चखा प्रसाद
महोत्सव के दौरान भोग भंडारा में हजारों लोग शामिल हुए. भोग के लिए एक टन चावल, दो क्विंटल दाल की खिचड़ी, ढाई क्विंटल सूजी का हलवा तथा 251 किलो दूध से खीर बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement