Advertisement
रांची : नवंबर तक वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 46.53 प्रतिशत राजस्व मिला
रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर माह तक सरकार को कुल 37,319.02 करोड़ का राजस्व मिला है. जबकि सरकार ने इस अवधि में कुल 34,353.07 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 46.53 प्रतिशत राजस्व मिला है.सरकार द्वारा किया गया खर्च वार्षिक लक्ष्य का […]
रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर माह तक सरकार को कुल 37,319.02 करोड़ का राजस्व मिला है. जबकि सरकार ने इस अवधि में कुल 34,353.07 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 46.53 प्रतिशत राजस्व मिला है.सरकार द्वारा किया गया खर्च वार्षिक लक्ष्य का 44.73 प्रतिशत है.
महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अधिक राजस्व मिला है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में नवंबर माह तक वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले कुल 37.32 प्रतिशत राजस्व मिला था. जबकि चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के मुकाबले 46.53 प्रतिशत राजस्व मिला है. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को अपने कर राजस्व के रूप में 22,401.21 करोड़ रुपये मिले हैं. यह कर राजस्व के वार्षिक लक्ष्य का 48.44 प्रतिशत है. जीएसटी मद में 5,085.54 करोड़ रुपये मिले हैं, जो लक्ष्य का 47.97 प्रतिशत है. सरकार को शराब से लक्ष्य के मुकाबले 538.37 करोड़ रुपये राजस्व मिले हैं. यह लक्ष्य के मुकाबले 53.84 प्रतिशत है. शराब से राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत सभी स्रोतों से मिले राजस्व प्रतिशत में सबसे ज्यादा है.
प्रतिशत में वृद्धि का मुख्य कारण शराब से मिलनेवाले राजस्व के लक्ष्य को कम करना है. सरकार ने जब खुद ही खुदरा शराब बिक्री की नीति लागू की थी तो इससे 1500 करोड़ रुपये राजस्व मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी. हालांकि सरकार ने वार्षिक लक्ष्य 1500 के बदले 1000 करोड़ रुपये निर्धारित किया. राज्य सरकार अब खुदरा शराब की बिक्री के लिए पुरानी व्यवस्था लागू कर रही है.
नयी व्यवस्था अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी. इसमें खुदरा शराब की बिक्री के लिए दुकानों की नीलाम की जायेगी. सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 13560.89 करोड़ और सहायता अनुदान के रूप में 6164.80 रुपये मिले हैं. यानी केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में लक्ष्य का 50.22 प्रतिशत और सहायता अनुदान के रूप में 44.51 प्रतिशत राशि मिली है.
राजस्व प्राप्ति का ब्योरा(करोड़ में)
मद लक्ष्य प्राप्ति उपलब्धि
कर राजस्व 46249.99 22401.51 48.44%
जीएसटी 10600.00 5084.54 47.97%
स्टांप व निबंधन 700.00 310.01 44.29%
भू राजस्व 400.00 149.38 37.35%
वैट 4900.00 2057.15 41.98%
उत्पाद 1000.00 538.37 53.84%
केंद्रीय करों में हिस्सा 27004.09 13560.89 50.22%
अन्य कर प्राप्तियां 1645.90 700.87 42.58%
केंद्रीय सहायता अनुदान 13850.00 6164.80 44.51%
कर्ज वसूली 69.99 31.68 45.26%
विभिन्न स्रोतों से कर्ज 11000 4114.83 37.41%
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement