रांची : अगर आपके बच्चे को तेज बुखार है, पूरे बदन में दर्द है तो देर न करें, तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास ले जायें. ये इंसेफलाइटिस के लक्षण हो सकते हैं. रांची में इस जानलेवा बीमारी के मरीज मिले हैं. बिहार में इस बीमारी ने सौ से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
रांची स्थित रिम्स में 15 जून को गिरिडीह निवासी 10 वर्षीय बच्चे की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. रिम्स में अभी भी दो बच्चे भरती हैं. खूंटी से आयी 12 वर्षीय बच्ची मीरा कुमारी पिछले चार दिनों से एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) से लड़ रही है. मीरा को 16 जून को रिम्स में भरती कराया गया है.
इस बच्ची का इलाज रिम्स के शिशु विभाग में डॉ अनिल कुमार चौधरी की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की स्थिति काफी गंभीर है. इस बच्ची को पीएससीयू में रखा गया है. शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा ने बताया कि संभावना है कि मीरा को मेनेनजाइटिस भी हो. हालांकि, इसके लिए मीरा की ब्लड की जांच करायी जा रही है.