13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : ऑनलाइन म्यूटेशन में लगता है एक महीना

बैठक.प्रखंडस्तरीय विभागों के कार्य की समीक्षा, सीओ ने कहा बेड़ो : प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को प्रखंडस्तरीय सभी विभागों की समीक्षा बैठक विधायक गंगोत्री कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीओ आसीम बाड़ा ने जमीन का आॅनलाइन दाखिल खारिज में एक महिना का समय लगने की जानकारी दी. कोई त्रूटि […]

बैठक.प्रखंडस्तरीय विभागों के कार्य की समीक्षा, सीओ ने कहा
बेड़ो : प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को प्रखंडस्तरीय सभी विभागों की समीक्षा बैठक विधायक गंगोत्री कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीओ आसीम बाड़ा ने जमीन का आॅनलाइन दाखिल खारिज में एक महिना का समय लगने की जानकारी दी.
कोई त्रूटि रहने पर तीन महीना का समय लगने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 5352 पेंशन संबंधी आवेदन स्वीकृत है. 1835 आवेदन जिला स्वीकृति के लिए भेजा गया है और 134 आवेदन कार्यालय में जमा होने की जानकारी दी. वहीं चचकोपी, मुरतो, तुतलो पंचायत में आकस्मिक आपदा प्रबंधन के लिए मुखिया फंड में 10 हजार रुपये नहीं पहुंचने की शिकायत मिली. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बेड़ो व इटकी प्रखंड में कुल 260 आंगनबाड़ी केंद्र चलने की जानकारी दी. जिसमें 144 में पेयजल की व्यवस्था है और 17 जर्जर हैं. विधायक ने प्रभारी कृषि पदाधिकारी से प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं होने का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को अल्पवृष्टि की रिपोर्ट भेजने की जानकारी दी. बैठक में पीएचइडी व अन्य विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी.
कमी पाये जाने पर पदाधिकारियों को फटकार लगी. बैठक में अनुपस्थित रहने पर कई पदाधिकारियों को शो काॅज किया गया. बैठक में बीडीओ विजय कुमार सोनी, सीओ आसीम बाड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन महतो, विधायक प्रतिनिधि नकुल राम महथा, अनिल उरांव, अभय लाल, लाल संजय, तेजू दास, रामचंद्र गोप व सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें