Advertisement
रांची : विश्व नयी तकनीक और औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है : महेश पोद्दार
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि विश्व एक नयी तकनीक और औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है, जिसे दुनिया चौथी आैद्योगिक क्रांति का नाम दे रही है. हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश का नेतृत्व ऐसे काबिल हाथों में है, जो इस बड़े बदलाव का महत्व समझते हुए इसके फायदे […]
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि विश्व एक नयी तकनीक और औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है, जिसे दुनिया चौथी आैद्योगिक क्रांति का नाम दे रही है.
हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश का नेतृत्व ऐसे काबिल हाथों में है, जो इस बड़े बदलाव का महत्व समझते हुए इसके फायदे हासिल करने व अग्रणी भूमिका निभाने के लिए देश को तैयार कर रहे हैं. तकनीक और आैद्योगिक प्रगति का लाभ उठाते हुए आम आदमी का जीवन स्तर कैसे ऊंचा किया जाये, इसकी चिंता हो रही है. श्री पोद्दार झारखंड स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
ब्रिक्स देशों के प्रत्येक नागरिकों के लिए अभियान चले : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा सबको घर, बिजली, पेयजल, स्वच्छ ईंधन, शौचालय, चिकित्सा आदि आदि उपलब्ध कराने में मिल रही सफलता से प्रेरित होकर इस बात पर सहमति बनी है कि ब्रिक्स देशों के प्रत्येक नागरिक को एक निश्चित स्तर की स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग मुहैया कराने का अभियान चले. जेसिया के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि श्री पोद्दार द्वारा दक्षिण अफ्रीका में भाजपा का प्रतिनिधित्व करना पूरे झारखंड के लिए गौरव का विषय है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद को सम्मानित किया गया. मौके पर अंजय पचेरीवाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement