13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोबिन हेंब्रम बने मंत्री, ली शपथ

रांची: झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को झारखंड के 12 वें मंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राजभवन के बिरसा मंडप में श्री हेंब्रम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री […]

रांची: झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को झारखंड के 12 वें मंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राजभवन के बिरसा मंडप में श्री हेंब्रम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री चंपई सोरेन, सुरेश पासवान, योगेंद्र साव, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार समेत कई विधायक व आला अधिकारी मौजूद थे. सात मिनट तक चले शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

समय कम है, काम ज्यादा : लोबिन
शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री हेंब्रम ने कहा कि समय कम है और काम बहुत ज्यादा है. मुख्यमंत्री उन्हें जो भी जिम्मेवारी देंगे व उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के आभारी हैं जिन्होंने जनता की सेवा करने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षा काफी है. बरसात भी शुरू हो गयी है. समय भी कम है. ऐसे में चुनौती ज्यादा है. उन्होंने कहा कि समय भले ही कम हो पर इच्छाशक्ति हो तो बहुत कुछ किया जा सकता है.

लोबिन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे: हेमंत सोरेन
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा एक मुख्यमंत्री अपने मंत्री से जो उम्मीद करता है, लोबिन उस पर खरा उतरेंगे. जनता के लिए सरकार बेहतर करने का प्रयास करेगी. समय कम है. पर कम समय में भी विकास के काम किये जा सके हैं. सरकार पूरे दम-खम से विकास के कार्यो पर जोर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें