10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 200 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सैमफोर्ड तैयार, नौ से शुरू हो जायेंगी सेवाएं

राजीव पांडेय एक ही छत के नीचे मिलेगा सभी गंभीर बीमारियों का इलाज, 64 बेड का क्रिटिकल केयर भी रांची : कोकर चौक के समीप स्थित 200 बेड की क्षमता वाले मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल सैमफोर्ड में कुल छह फ्लोर हैं. हर फ्लोर पर अलग-अलग विभाग स्थापित किये गये हैं. इनमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, गायनी, […]

राजीव पांडेय
एक ही छत के नीचे मिलेगा सभी गंभीर बीमारियों का इलाज, 64 बेड का क्रिटिकल केयर भी
रांची : कोकर चौक के समीप स्थित 200 बेड की क्षमता वाले मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल सैमफोर्ड में कुल छह फ्लोर हैं. हर फ्लोर पर अलग-अलग विभाग स्थापित किये गये हैं. इनमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, गायनी, नियोनेटल, पीडियेट्रिक सर्जरी, कार्डियेक सर्जरी और ट्राॅमा आदि विभाग शामिल हैं. हर विभाग को संचालित करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें मंगायी गयी हैं. मरीजों के विश्वस्तरीय इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को जोड़ा गया है, जो अस्पताल में पूर्णकालिक सेवा देंगे.
अस्पताल के बेसमेंट में 10 बेड का इमरजेंसी/कैज्युअल्टी विंग है, जहां मरीज को अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले भर्ती किया जायेगा. इमरजेंसी में एक ओटी भी है, जहां आवश्यकता पड़ने पर मरीज की सामान्य सर्जरी भी की जायेगी. ग्राउंड फ्लाेर पर रिसेप्शन, ओपीडी, एमआरआइ, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और सीसीडी सेंटर है. ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के बाद मरीजों की आवश्यकतानुसार जांच की जायेगी और संबंधित विभाग में भर्ती कर लिया जायेगा. इसके अलावा 64 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर है. टीम में सुबोध कुमार डायरेक्टर व अतुल प्रताप वाइस चेयरमैन हैं.
अस्पताल के छह फ्लोर का विवरण
पहला फ्लोर : नेफ्रोलॉजी, 10 बेड का डायलिसिस यूनिट, गैस्ट्रोइंट्रोलाॅजी और कार्डियोलॉजी विभाग है. डायलिसिस सेंटर में दो आइसोलेशन बेड हैं, जहां संक्रमित मरीजों को रखा जायेगा. गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी यूनिट में इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड (इयूएस) की सुविधा है. कार्डियोलॉजी विभाग में सीटी एंजियोग्राफी, इको, टीएमटी और हॉल्टर माॅनेटरिंग की सुविधा है.
दूसरा फ्लोर : वार्ड, शेयरिंग और सिंगल रूम एवं स्यूट रूम है.
तीसरा फ्लोर : तीन मॉड्यूलर ओटी और डीलक्स रूम हैं.
चौथा फ्लोर : तीन आइसीयू और नियोनेटल आइसीयू हैं.
पांचवां फ्लोर : तीन मॉड्यूलर ओटी, सीसीयू और न्यूरो आइसीयू एवं कैथलैब हैं.
छठवां फ्लोर : पैथोलॉजी, एडमिनिस्ट्रेटिव विंग और वीआइपी लाउंज है.
यह है डॉक्टरों की टीम
डॉ घनश्याम सिंह, मेडिकल डायरेक्टर सह विभागाध्यक्ष किडनी विभाग
डॉ प्रवीण झा, कार्डियाेलॉजिस्ट
डॉ गणेश कुमार, डायरेक्टर ऑफ न्यूरो साइंसेस
डॉ अविनाश झा, जीआइ व जेनरल सर्जन
डॉ कुमकुम श्रीवास्तव, एनेस्थेटिक
डॉ जयती सक्सेना, एनेस्थेटिक
डॉ संजय कुमार, एनेस्थेटिक
डॉ दिनेश अग्रवाल, एनेस्थेटिक
डॉ रोहित झा अंकोलॉजिस्ट
डॉ कुमार सौरभ, अंकोलॉजिस्ट
डॉ अंबुज श्रीवास्तव, रेडियोलॉजिस्ट
डॉ जियाउर्र रहमान, रेडियोलॉजिस्ट
डॉ नरेन भोसले, कार्डियेक सर्जन
डॉ नवोदिता मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ जयेंद्र कुमार, पीडियेट्रिक सर्जन
डॉ अभिजीत कुमार, इएनटी
डॉ अंकिता, डेंटल
डॉ देवनीश खेस, रूमेटोलॉजिस्ट
डॉ रोहित लाल, आर्थोपेडिक
छह माह में कैंसर स्क्रीनिंग के लिए पैड स्कैनमशीन
अस्पताल के सीइओ धनंजय ने बताया कि यहां सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज किया जायेगा. कैंसर स्क्रीनिंग के लिए पैड स्कैन का मशीन भी लगा लिया जायेगा. यह मशीन इस्ट इंडिया में नहीं है. इसके अलावा रोबोटिक वेंटिलेटर व सीआरआरटी मशीन भी है, जो इस क्षेत्र में नहीं है.
राज्य के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सैमफोर्ड अस्पताल में किफायती दर पर मरीजों को विश्वस्तरीय की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं, जिससे समय पर बीमारी की पहचान भी हो जायेगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम अलग पहचान बनाने के लिए कटिबद्ध है. शीघ्र ही राज्य में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज भी शुरू किया जायेगा.
भानु प्रताप सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर
राजधानी में एक और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तैयारी
राजधानी में एक और मल्टी सूपरस्पेशियलिटी अस्पताल की तैयारी चल रही है़ अस्पताल का निर्माण तेजी से हो रहा है़ उम्मीद है कि इस मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी विश्व स्तरीय सूविधा मुहैया करायी जायेगी़ विश्व स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक इस अस्पताल में सेवा देंगे़ यह अस्पताल एक से दो माह में तैयार हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें