23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को केंद्र से मिला 652.9 किलोमीटर नया नेशनल हाइवे, इन छह महत्वपूर्ण सड़कों को किया एनएच घोषित

रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड को 652.9 किलोमीटर नया नेशनल हाइवे दिया है. यहां राज्य की छह सड़कों को नेशनल हाइवे के रूप में घोषित किया गया है. इन सड़कों का नामकरण भी कर दिया गया है. अब इन सड़कों की देखरेख केंद्र सरकार करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह नये नेशनल हाइवे देने […]

रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड को 652.9 किलोमीटर नया नेशनल हाइवे दिया है. यहां राज्य की छह सड़कों को नेशनल हाइवे के रूप में घोषित किया गया है. इन सड़कों का नामकरण भी कर दिया गया है. अब इन सड़कों की देखरेख केंद्र सरकार करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह नये नेशनल हाइवे देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को धन्यवाद दिया है.
इन सड़कों को नेशनल हाइवे घोषित किया
सड़क का नाम लंबाई (किमी) एनएच (नंबर)
हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-बराइबुरू-
मनोहरपुर-आनंदपुर-कोलेबिरा रोड 184 किमी 320 जी
गोड्डा-सुंदरपहाड़ी-लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ रोड 87 किमी 333 ए
लोहरदगा-भंडरा-बेड़ो-कर्रा-खूंटी-तमाड़ रोड 130 किमी 143 एजी
चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा-मनोहरपुर-
जरइकेला-राउरकेला बाइपास तक 138 किमी 320 डी
पुरुलिया-चंदनक्यारी-झरिया-धनबाद रोड 53.9 किमी 218
जसपुर (छत्तीसगढ़)-गोविंदपुर-डुमरी-
(महुआडांड़ के पास) 60 किमी 143 बी
राज्य को केंद्र सरकार की सौगात मिली है. झारखंड में 652.9 किमी नये नेशनल हाईवे को मंजूरी दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को धन्यवाद.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें