17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महेश पोद्दार ने नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र, कहा, सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना में भारी गड़बड़ी, कार्रवाई करें

रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम क्षेत्र की सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता की शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को की है. मंत्री को लिखे गये पत्र में सांसद ने सीवरेज निर्माण का कार्य कर रही कंपनी पर कार्रवाई का आग्रह भी किया है. पत्र में कहा गया […]

रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम क्षेत्र की सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता की शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को की है. मंत्री को लिखे गये पत्र में सांसद ने सीवरेज निर्माण का कार्य कर रही कंपनी पर कार्रवाई का आग्रह भी किया है.
पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों सीवरेज निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के साथ बैठक के बाद मंत्री सीपी सिंह के रुख से यह स्पष्ट है कि एजेंसी के कार्य से वह भी संतुष्ट नहीं हैं. परियोजना का क्रियान्वयन अनियमितता से भरा हुआ और अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. मंत्री ने स्वयं रांची नगर निगम के आयुक्त और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले में समुचित कार्रवाई की बात कही है. बावजूद इसके अब तक किसी व्यक्ति को जिम्मेदार मान कर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और एजेंसी को लगातार भुगतान किया जा रहा है.
इससे यह लगता है कि परियोजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करनेवालों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण मिला हुआ है. इस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई से परहेज करते हुए भुगतान में तत्परता दिखायी जा रही है. यह मामला रांची-जमशेदपुर एनएच की तरह बड़ा घोटाला साबित होगा. पत्र में श्री पोद्दार ने कहा है कि परियोजना का बेसिक काम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अब तक शुरू भी नहीं किया गया है. शहर में जगह-जगह सड़कें खोद कर छोड़ दी गयी हैं.
निर्धारित प्राक्कलन के मुताबिक काॅम्पैक्टिंग नहीं की जा रही है. सड़कों के धंसने का खतरा उत्पन्न हो गया है. निगम के अधिकार स्वीकार कर रहे हैं कि कंक्रीट के जरिये सड़क को पूर्ववत समतल बनाने के बाद सही तरीके से क्यूरिन नहीं किया गया है. सड़क का भविष्य संदिग्ध हो गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से परियोजना अधर में लटक जायेगी. सरकार को बदनामी झेलने के साथ जनता का कोपभाजन भी बनना पड़ेगा.
ये हाल है योजना का
सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र के आठ वार्डों में सीवरेज का पाइप लाइन बिछायी जा रही है. लेकिन, काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि अब शहर के लोग भी इससे आजिज आ चुके हैं. बनी-बनायी सड़कों को खोद कर उसमें पाइप लाइन तो बिछा दी जा रही है, लेकिन उसके बाद सड़क को जस के तस हालत में छोड़ दिया जा रहा है. सड़कों पर चलना भी मुहाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें