मनोज लाल
रांची : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) की गुणवत्ता व सफल क्रियान्वयन के लिए नियुक्त कंसल्टेंट यूआरएस स्कॉट विल्सन प्राइवेट लिमिटेड को टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है. इसे टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एग्रीमेंट की शर्त के मुताबिक कंपनी को 60 दिन पहले नोटिस भी दे दिया गया है.
जेएसआरआरडीए (झारखंड रुरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद यह कार्रवाई की है. एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं करने के कारण इस कंसल्टेंट को टर्मिनेट करने का निर्णय हुआ है. यह भी आरोप है कि कंसल्टेंट एजेंसी के महत्वपूर्ण पदों पर कोई व्यक्ति नहीं था. इसके लिए जेएसआरआरडीए ने कई बार कंसल्टेंट को कहा भी था.