Advertisement
रांची : उत्पादन-उत्पादकता ही नहीं, सामाजिक बदलाव भी होना चाहिए लक्ष्य : सीएमडी
कोल इंडिया के स्थापना दिवस के समापन समारोह पर कार्यक्रम आयोजित एरिया और मुख्यालय में अच्छा काम करनेवाले कर्मियों को मिला सम्मान रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि पीएसयू का निर्माण केवल लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नहीं हुआ था. सरकार ने इसका निर्माण सामाजिक बदलाव के लिए भी किया था. […]
कोल इंडिया के स्थापना दिवस के समापन समारोह पर कार्यक्रम आयोजित
एरिया और मुख्यालय में अच्छा काम करनेवाले कर्मियों को मिला सम्मान
रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि पीएसयू का निर्माण केवल लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नहीं हुआ था. सरकार ने इसका निर्माण सामाजिक बदलाव के लिए भी किया था. इस कारण सीसीएल का लक्ष्य केवल कोयले का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना नहीं है.
कंपनी को सामाजिक बदलाव के लिए भी काम करना है. यह काम शुरू हो चुका है, जिसे और आगे बढ़ाना है. श्री सिंह शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत सभागार में कोल इंडिया के स्थापना दिवस के समापन समारोह के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर एरिया और मुख्यालय में अच्छा काम करनेवाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया.
जिनको सम्मानित किया गया
श्रेष्ठ कोकिंग कोयला वाशरी: केदला वाशरी, श्रेष्ठ नॉन कोकिंग कोयला वाशरी: पिपरवार वाशरी, बेस्ट साइडिंग : सौंदा, सर्वश्रेष्ठ खुली खदान : भुरकुंडा ओसी (ग्रेड बी कोयले के लिए) एवं बिरसा ओसी (ग्रेड ए कोयले के लिए), सर्वश्रेष्ठ भूमि खदान: भुरकुंडा यूजी.
स्पेशल अचीवमेंट पुरस्कार : मुख्यालय के सीएमसी, सीएमडी के सचिवालय, पर्यावरण विभाग, जनसंपर्क विभाग, सीएसआर, संचालन विभाग एवं इ एंड एम विभाग.
एरिया से : कथारा, बीएंडके, ढोरी, अरगडा, रजरप्पा, हजारीबाग, बरकासयाल, कुजू, रजहारा, एनके, पिपरवार एवं मगध एवं आम्रपाली क्षेत्र.
देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं हमकंपनी के निदेशक कार्मिक अारएस महापात्र ने कहा कि सीसीएल देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. निदेशक तकनीकी ऑपरेशन एके मिश्र ने कहा कि जैसे-जैसे हम कोयले का उत्पादन बढ़ा रहे हैं, वैसे-वैसे मांग भी बढ़ती जा रही है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए सबको लगन से काम करना होगा. निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) वीके श्रीवास्तव ने कहा कि अभी हम करीब 77 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने के करीब हैं.
अगले साल हम लोगों को 100 मिलियन टन उत्पादन करने का टारगेट देने की बात हो रही है. इसमें वन और जमीन का क्लीयरेंस नहीं होने से कुछ परेशानी हो रही है. इसके बावजूद हम लोग अच्छा उत्पादन करेंगे. अतिथियों का स्वागत जीएम (को-ऑर्डिनेशन) जे तिवारी ने किया. संचालन निशा ने किया. इस मौके पर सभी एरिया के जीएम के साथ-साथ यूनियन सदस्य लखन लाल महतो, राजेश कुमार सिंह, ललन सिंह, राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement