Advertisement
रांची : स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों से प्रेरणा लेने की जरूरत : द्रौपदी मुर्मू
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती मौलाना आजाद महाविद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन देने की दिशा में पहल करने का दिया आश्वासन रांची : अपने-अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों से हमें निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए अौर उसे जीवन में उतारना चाहिए. यह बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को अंजुमन इस्लामिया […]
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती
मौलाना आजाद महाविद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन देने की दिशा में पहल करने का दिया आश्वासन
रांची : अपने-अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों से हमें निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए अौर उसे जीवन में उतारना चाहिए. यह बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को अंजुमन इस्लामिया द्वारा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 130 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के विकास के लिए आगे आना चाहिए, जैसे भी हो हमें शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए. अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मोख्तार अहमद की अोर से मौलाना आजाद महाविद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन मांगे जाने पर कहा कि वे इस दिशा में पहल करेंगी. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि शिक्षाविद के नाम से कुछ बन पाया.
उन्होंने इस तरह के आयोजन की सराहना की. राज्यपाल ने इलियास मजीद द्वारा लिखित पुस्तक मौलाना आजाद के स्मृति शेष का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश युसूफ इकबाल ने अंजुमन इस्लामिया स्टडी सेंटर में विधि सेवा के लिए कोचिंग सेंटर खोलने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस सेवा में हम आज भी काफी पीछे हैं.
इस अवसर पर नागपुरी गायक मधु मंसूरी ने मौलाना आजाद पर गीत पेश किया. समारोह के दौरान अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामियां के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद, मौलाना आजाद कॉलेज की प्राचार्या अनिता सिन्हा, मंजर इमाम, शाहिद मास्टर, हाजी बच्चा जमाल, अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी के अलावा गणमान्य लोग व विभिन्न स्कूल के प्रिसिंपल व विद्यार्थी उपस्थित थे. मौके पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं.
प्रतियोगिता के विजेता
भाषण प्रतियोगिता : रुबाना परवीन प्रथम, जाकिया सलेहा द्वितीय, शाहिम मरियम व मनतशा इम्तियाज तृतीय
पेंटिंग : इदरिसिया तंजीम विद्यालय प्रथम, कुरैश एकेडमी द्वितीय, लिटिल गार्डेन तृतीय
विज्ञान प्रदर्शनी : इदरिसिया तंजीम प्रथम, एमएमके स्कूल बरियातू द्वितीय, लिटिल गार्डेन स्कूल तृतीय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement