17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का पर्व छठ शुरू

इटकी : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का पर्व छठ रविवार को शुरू हो गया. व्रतियों ने जलाशयों में स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पित किया. इसके बाद अरवा चावल का भात, चना दाल व कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. 12 नवंबर को खरना किया जायेगा. इधर इस वर्ष […]

इटकी : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का पर्व छठ रविवार को शुरू हो गया. व्रतियों ने जलाशयों में स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पित किया.
इसके बाद अरवा चावल का भात, चना दाल व कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. 12 नवंबर को खरना किया जायेगा. इधर इस वर्ष केसरी नया तालाब के अलावा इटकी के बाहरी तालाब में भी छठ पूजा की जायेगी. यहां तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राजेश्वर महतो के नेतृत्व में रविवार को तालाब की साफ सफाई के बाद घाट का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस कार्य में गणेश महतो, लक्ष्मी महतो, राजकुमार महतो सहित अन्य शामिल थे.
व्रतियों के बीच सूप व फल का वितरण
रातू. भगवान भास्कर की पूजा कर हम सभी समाज को नयी दिशा देने का संकल्प लें. उक्त बातें समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकुलाल ने कही. वे रविवार को झखराटाड़ में व्रतियों के बीच सूप व फल वितरण समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने एक सौ व्रतियों के बीच सूप व फल का वितरण किया सोमवार को झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा काली मंदिर के सामने 12 बजे व श्री साईं स्वयंसेवी संस्था रातू द्वारा एनएच-75 पर एसबीएल गेट के सामने अपराह्न तीन बजे तथा मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति तिलता के तत्वावधान में सुबह आठ बजे से काठीटांड़ चौक में छठ व्रतियों के बीच फल, सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें