Advertisement
रांची : महिला व दिव्यांग शिक्षकों को गृह जिले में पोस्टिंग
रांची : प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को राज्य के स्थापना दिवस पर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस मौके पर पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महिला व दिव्यांग शिक्षकों को गृह जिला में पदस्थापित किया जायेगा. […]
रांची : प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को राज्य के स्थापना दिवस पर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस मौके पर पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महिला व दिव्यांग शिक्षकों को गृह जिला में पदस्थापित किया जायेगा. किसी जिला में किसी विषय में उपलब्ध सीट से अधिक महिला अभ्यर्थी के सफल होने पर प्राप्तांक को आधार बनाया जायेगा. ऐसे में मेरिट में अव्वल रहने वाले अभ्यर्थी को गृह जिला में पोस्टिंग में प्राथमिकता दी जायेगी.
शिक्षक नियुक्ति में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शेष अभ्यर्थियों को बाद में नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. राज्य में 280 प्लस टू उच्च विद्यालयों में 3080 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में 1417 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
सफल अभ्यर्थियों में से 1385 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र सत्यापन में शामिल हुए. प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों के पदस्थापन की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिक्षकों का पदस्थापन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement