रांची : बीआइटी मेसरा के वार्षिक खेलकूद वज्र 2018 के दूसरे दिन कई इवेंट्स का आयोजन किया गया. बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में कुल आठ मैच खेले गये. इनमें एमिटी और सीअाइटी की टीमों ने जीत दर्ज की. महिलाओं में बीआइटी मेसरा ने केजीइसी को हराया. पुरुषों के वॉलीबॉल के 10 मैच खेले गये. इनमें बीआइटी पटना, सीयूजे, बीआइटी मेसरा, बीआइटी सिंदरी, एमजीएम ने जीत दर्ज की. महिला वर्ग में एसएसएनएनटी ने एमिटी रांची को हराया. वहीं बीआइटी मेसरा ने भी जीत दर्ज की.
टेबल टेनिस में सीयूजे ने बीआइटी सिंदरी को हराया. दूसरे मैच में बीआइटी मेसरा जीता. महिलाओं के बास्केटबॉल में सात कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें संत जेवियर्स कॉलेज, बीसीइटी ने जीत दर्ज की. पुरुष वर्ग में बीआइटी मेसरा ने बीआइटी देवघर को, जबकि संत जेवियर्स कॉलेज ने एमजीएम को पराजित किया.