Advertisement
रांची : 31 तक ही मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे नाम
इसके बाद अब अगले वर्ष ही जुड़ पायेंगे नाम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों से जुड़ सकते हैं नाम रांची : मतदाता सूची में इस वर्ष 31 अक्तूबर तक ही नाम जुड़ पायेंगे. इसलिए नये मतदाताओं के पास अभी भी मौका है. रांची जिले में अब तक 12719 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. इनमें […]
इसके बाद अब अगले वर्ष ही जुड़ पायेंगे नाम
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों से जुड़ सकते हैं नाम
रांची : मतदाता सूची में इस वर्ष 31 अक्तूबर तक ही नाम जुड़ पायेंगे. इसलिए नये मतदाताओं के पास अभी भी मौका है. रांची जिले में अब तक 12719 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. इनमें ऑफलाइन के जरिये 10936 और ऑनलाइन के जरिये 1783 नाम जोड़े गये हैं. हटिया विधानसभा में सबसे अधिक 3099 मतदाताओं को जोड़ा गया है.
वहीं, मांडर विधानसभा में 2036 नये मतदाता जोड़े गये हैं. दूसरी तरफ, हटिया विधानसभा से 1995 लोगों के नाम तो खिजरी विधानसभा से 1245 वोटर्स के नाम सूची से हटाये गये हैं. जानकारी के अनुसार 6746 मतदाता सूची में त्रुटियों में सुधार किया गया है. जबकि 2182 वाेटर्स के नाम में सुधार किये गये हैं. इसके अलावा 89 वोटर्स को हस्तांतरित किया गया है.
ऑनलाइन में आवेदन दे सकते हैं : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन दे सकते हैं. इसके लिये आवेदक को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में जाना होगा. इसके बाद फॉर्म-6 का पेज आयेगा. उसमें दिये गये फॉर्मेट में सारी जानकारी देनी होगी. फॉर्म भरने के बाद लॉग इन करना होगा. लॉग इन करते ही सबमिट का ऑप्शन आयेगा.
100 वर्ष वाले मतदाता नहीं मिले
जिला प्रशासन की ओर से 100 या उससे अधिक उम्र के मतदाता को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. लेकिन, अब तक चले विशेष कैंप में प्रशासन को एक भी 100 या उससे अधिक उम्र वाले मतदाता नहीं मिले हैं. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने जनता से अपील की है कि अगर 100 या उससे अधिक उम्र वाले मतदाता के बारे में जानकारी मिलती है, तो कार्यालय को सूचित करें.
अब तक पांच एनआरआइ वोटर मिले हैं
जिला उप निर्वाचन कार्यालय ने अब तक पांच एनआरआइ वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया है. वहीं, एक एनआरआइ मतदाता ने आवेदन तो लिया है लेकिन, अब तक जमा नहीं किया है.
विधानसभा का नाम फॉर्म-6 फॉर्म-7 फॉर्म-8 फॉर्म-8ए
तमाड़ 1836 557 136 00
सिल्ली 649 996 572 02
खिजरी 1604 1245 413 06
रांची 1556 645 340 12
हटिया 3099 1995 470 50
कांके 1939 937 178 15
मांडर 2036 371 73 04
कौन सा फॉर्म किस काम के लिये
फॉर्म-6: नाम जुड़वाने के लिये
फॉर्म-7: नाम हटाने के लिये
फॉर्म-8: नाम में सुधार के लिये
फॉर्म-8 ए: एक ही विधानसभा में एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम हस्तांतरित करने के लिये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement