Advertisement
रांची : शहर की सड़कों पर संभल कर चलें, क्या पता सलीम की तरह आप भी किसी गड्ढे में गिर जायें
मिशन चौक पर हुआ हादसा, मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचायी जान रांची : राजधानी की सड़कों पर जरा संभल कर चलिए! क्या पता, आप भी अपने वाहन समेत किसी गड्ढे या नाले में गिर जायें. खास बात यह है कि अापके साथ हुए इस हादसे की जिम्मेदारी कोई नहीं लेगा. […]
मिशन चौक पर हुआ हादसा, मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचायी जान
रांची : राजधानी की सड़कों पर जरा संभल कर चलिए! क्या पता, आप भी अपने वाहन समेत किसी गड्ढे या नाले में गिर जायें. खास बात यह है कि अापके साथ हुए इस हादसे की जिम्मेदारी कोई नहीं लेगा.
हम आपको इसलिए आगाह कर रहे हैं, क्योंकि सोमवार को मिशन चौक पर कर्बला चौक निवासी सलीम खान से साथ ऐसा ही हादसा हुआ है. ये तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि जान बच गयी.
बाइक पर सवार सलीम खान दोपहर करीब 1:30 बजे मिशन चौक होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे. वे पुरुलिया रोड से कर्बला चौक की तरफ मुड़े ही थे कि उनका संतुलन बिगड़ गया और मिशन चौक के कोने पर मौजूद बड़े से गड्ढे में वे बाइक समेत जा गिरे. यह गड्ढा कुछ और नहीं, बल्कि अर्द्धनिर्मित नाला था, जिसमें कमर से ऊपर तक गंदा पानी भरा हुआ है.
यह आधा बना नाला काफी खतरनाक है, क्योंकि अंदर में ढलाई वाली छड़े निकली हुई हैं. गनीमत रही कि उनके नाले में गिरते ही आसपास मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान और स्थानीय लोग उनकी ओर दौड़ पड़े. इन लोगों ने सलीम को खींच कर नाले से बाहर निकाला. जबकि, उनकी बाइक को नाले में ही छोड़ दिया गया. थोड़ी देर बाद सलीम कपड़े बदल कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को नाले से बाहर निकाला गया.
रांची नगर निगम भी है बेपरवाह
मिशन चौक पर अक्सर तैनात रहनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि छह माह पहले ही यहां नाले का निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन, न जाने क्यों ठेकेदार ने बीच में नाले का निर्माण छोड़ दिया. कई बार इसकी शिकायत रांची नगर निगम से की गयी, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है और न ही यहां किसी तरह की बैरिकेडिंग करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement