Advertisement
रांची : मरीज के परिजन से दुर्व्यवहार करनेवाली सदर अस्पताल की दोनों नर्सों का तबादला
रांची : सदर अस्पताल में रविवार रात को मरीज के परिजन से ढंग से पेश नहीं आनेवाली दोनों नर्सों पर कार्रवाई कर दी गयी है. सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स पूनम रानी को ओरमांझी और नर्स सूर्या कुमारी को अनगड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. इस मामले की शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी […]
रांची : सदर अस्पताल में रविवार रात को मरीज के परिजन से ढंग से पेश नहीं आनेवाली दोनों नर्सों पर कार्रवाई कर दी गयी है. सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स पूनम रानी को ओरमांझी और नर्स सूर्या कुमारी को अनगड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.
इस मामले की शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से की थी. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी ने दाेनाें नर्सों के तबादला से संबंधित आदेश जारी किया है.
डॉ नीलम ने उपाधीक्षक डॉ एके झा को आदेश दिया है कि वह नर्सों को मरीज के परिजन से सही से व्यवहार करने की बात स्पष्ट रूप से बता दें. गौरतलब है कि रविवार को रात को चर्च रोड निवासी एक व्यक्ति अपने डेढ़ साल के बच्चे को इलाज कराने पहुंचे थे. नर्स से डॉक्टर की जानकारी मांगी, ताे वह सही ढंग से पेश नहीं आयीं.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से फोन पर बात करने पर मंत्री से मात करने से मना कर दिया. इसके बाद मंत्री स्वयं अस्पताल पहुंचे. नर्स को फटकार लगाया. इसी बीच वहां डॉक्टर भी पहुंच गये. इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे का इलाज किया. नाराज मंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि वह इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement