Advertisement
रांची : पथ निर्माण विभाग की नहीं सुन रहा पीएचइडी
रांची : पथ निर्माण विभाग लगातार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से सड़कों पर मौजूद पाइप लाइन लीकेज को बंद करने का आग्रह कर रहा है. लेकिन, पीएचइडी विभाग लीकेज बंद नहीं कर रहा है. इधर, पानी जमा होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. हालत यह है कि हाल ही में बनी सड़कें भी टूट […]
रांची : पथ निर्माण विभाग लगातार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से सड़कों पर मौजूद पाइप लाइन लीकेज को बंद करने का आग्रह कर रहा है. लेकिन, पीएचइडी विभाग लीकेज बंद नहीं कर रहा है. इधर, पानी जमा होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. हालत यह है कि हाल ही में बनी सड़कें भी टूट रही हैं.
अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज की वजह से राजधानी की महत्वपूर्ण सड़क बरियातू रोड बार-बार खराब हो रही है. इस सड़क में नौ जगहों पर पाइप लाइन में लीकेज है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने सभी लीकेज को चिह्नित किया है. उप राष्ट्रपति के रांची दौरे के क्रम में सड़क की मरम्मत भी करायी गयी थी. सड़क के सभी गड्ढे भी भरे गये थे.
श्री सिंह ने कहा कि यह सड़क फिर खराब हो सकती है, क्योंकि पीएचइडी ने लीकेज को दुरुस्त नहीं किया है. यही स्थिति कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक रोड की है. इस मार्ग पर भी पाइप लाइन लीकेज के कारण सड़क टूट रही है, लेकिन यहां भी पाइप लाइन ठीक नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement