21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पंडालों में फायर फाइटिंग नहीं लगायी, तो आयोजकों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई

केंद्रीय शांति समिति व पूजा समितियों की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश रांची : केंद्रीय शांति समिति व पूजा समितियों की शनिवार को हुई. बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने सारे आयोजकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि पंडालों में फायर फाइटिंग नहीं दिखी, तो आयोजकों पर कार्रवाई होगी. लोगों की जिंदगी के […]

केंद्रीय शांति समिति व पूजा समितियों की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश
रांची : केंद्रीय शांति समिति व पूजा समितियों की शनिवार को हुई. बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने सारे आयोजकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि पंडालों में फायर फाइटिंग नहीं दिखी, तो आयोजकों पर कार्रवाई होगी. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. यह आयोजकों की जिम्मेदारी बनती है कि फायर फाइटिंग मशीन लगायें, साथ ही अग्निशमन विभाग से एनओसी ले लें.
समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा कि पंडालों में विशेष तौर पर चलाये जा रहे अभियान से संबंधित पोस्टर भी जारी किये जायेंगे, जिसे अपने पंडाल के मुख्य द्वार पर लगायें. इनमें धूम्रपान, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व आयुष्मान भारत से संबंधित पोस्टर शामिल हैं. रांची जिले के सारे पंडालों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इससे पूर्व एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि समितियों के पदाधिकारियों द्वारा जो बिंदु उठाये गये हैं, उन बिंदुओं को दर्ज कर लिया गया है, उन पर ध्यान दिया जायेगा.
पूजा आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, यह हमारी प्राथमिकता है और अापकी भी प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में महानगर दुर्गा पूजा व जिला दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कई समस्याओं के बारे में चर्चा की. इनमें कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मनोज खन्ना, मो इस्लाम, अख्तर हुसैन, मुनचुन राय ने भी अपने विचार रखे. बैठक में सिटी एसपी अमन कुमार, एसडीओ गरिमा सिंह, एनडीसी राजेश कुमार, एडीएम अखिलेश सिन्हा के अलावा नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
शांति समिति की बैठक में शामिल होनेवालों के लिए पार्किंग नि:शुल्क : बैठक में आये सदस्यों ने आग्रह किया कि शांति समिति की बैठक में आनेवाले लोगों के लिए पार्किंग नि:शुल्क रखी जाये. इस पर डीसी ने सहमति देते हुए एडीएम विधि व्यवस्था अखिलेश सिन्हा को इस संबंध में उनके हस्ताक्षर से आदेश जारी करने का निर्देश दिया.
स्वच्छ पंडाल होंगे पुरस्कृत : शांति समिति की बैठक में डीसी राय महिमापत ने पूजा समितियों व आयोजकों से कहा कि रांची जिले के तीन वैसे पंडाल जो स्वच्छ रहेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संभव है कि पूजा पंडालों को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा.
बैठक में पानी, बिजली के साथ सफाई का मामला भी उठा
बैठक में बोले पूजा समिति से जुड़े लोग
सभी पंडालों में पुरुष व महिला पुलिस जवानों को तैनात किया जाये. आयोजकों की ओर से वॉलेंटियर रखे जायेंगे. ड्राॅप गेट के पास भी पुलिस पदाधिकारी रहें, ताकि पंडाल तक वाहनों का प्रवेश न हो सके. जयपाल सिंह स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था की जाये. बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त रहे. 19 व 20 अक्तूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.
रामधन वर्मन
दो दिन बाद शहर में 10 से 15 लाख लोगों की भीड़ उमड़ेगी. इतनी बड़ी भीड़ के लिए पेयजल की क्या व्यवस्था होगी, यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि पंडालों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रहे. पूजा के सफल आयोजन में सारे लोगों की महती भूमिका है. पूजा सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए हम पूरी तरह से संकल्पित हैं.
हीरा लाल साहू
बकरी बाजार का पूजा पंडाल ऐसा है, जहां प्रवेश व निकास द्वार एक ही है. वहां काफी भीड़ होती है. बाहर निकलने का दूसरा रास्ता हो, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मां के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बांधगाड़ी में भी पूजा होती है, वो जीटी रोड है, काफी भीड़ होती है. वहां विशेष तौर पर पुलिस के जवान की तैनाती हो, जो ट्रैफिक को संभाल सके.
जय सिंह यादव
प्रशासन को चाहिए कि पूजा के आयोजकों को अस्थायी तौर पर लाइसेंस जारी कर दे, फिर उसे नियमित कर दे. आयोजकों की ओर से पंडालों में सीसीटीवी लगाया जा रहा है, प्रशासन की ओर से भी सीसीटीवी लगाये जायें. पूजा के दौरान शराब का सेवन न करें और न करने दें, ताकि एक बेहतर माहौल में पूजा का आयोजन हो सके.
ललित ओझा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें