मांडर: मांडर के मलती गांव में सोमवार की रात विषाक्त मिठाई खाने से करीब 70 लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में महिला-पुरुष, बच्चे शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मलती गांव के रडंसी उरांव के घर सोमवार की रात चुमावन की पार्टी थी. यहां खाने से पहले रात करीब नौ बजे सभी मेहमानों को बुंदिया परोसा गया था. बुंदिया खाने के करीब एक घंटा बाद सभी मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी. एक-एक कर लोग उल्टियां करने लगे. अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीमार लोगों को मांडर रेफरल अस्पताल में लाया, जहां देर रात तक बीमार लोगों का इलाज जारी है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरके सिंह ने बताया कि सभी फुड प्वायजनिंग के शिकार हैं. बच्चों की स्थिति अब खराब है, जिनका इलाज किया जा रहा है.