14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास घेरने जा रही रसोइयों को पुलिस ने पीटा, आज से स्कूलों में नहीं बनायेंगी खाना, दो लाख रसोइया हड़ताल पर

दर्जन भर से अधिक रसोइयाें को लगी गंभीर चोट, दो अस्पताल में भर्ती पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर बरसाये डंडे की सड़क जाम दो लाख रसोइया आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 41 हजार स्कूलों में प्रभावित हो सकता है 33 लाख बच्चों का खाना रांची : अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने […]

दर्जन भर से अधिक रसोइयाें को लगी गंभीर चोट, दो अस्पताल में भर्ती
पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर बरसाये डंडे की सड़क जाम
दो लाख रसोइया आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
41 हजार स्कूलों में प्रभावित हो सकता है 33 लाख बच्चों का खाना
रांची : अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रही रसोइया- संयोजिका को पुलिस ने जम कर पीटा. इस घटना में दर्जन भर से अधिक रसोइयों को गंभीर चोट आयी है. दो रसोइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जबकि अन्य घायल रसोइयों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इससे पहले झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में राज्य के स्कूलों में खाना बनानेवाली रसोइया-संयोजिका मोरहाबादी स्थित दादा-दादी पार्क में जमा हुईं.. वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकलीं. रास्ते में लगी हुई बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया, पर रसोइयों को नहीं रोक सकी.
आंदोलनकारी रसोइया व संयोजिका बैरिकेडिंग को तोड़ कर आगे बढ़ गयीं. इसके बाद आंदोलनकारी और तेजी से अागे बढ़ने लगे. एक बार फिर पुलिस ने रोकने काफी प्रयास किया, तब तक रसोइया स्टेट गेस्ट हाउस के सामने डॉ रामदयाल मुंडा पार्क तक पहुंच गयी थीं. इसके बाद स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. जो भी सामने दिखा उसे पुलिस ने दौड़ा-दौड़ कर पीटा. महिला रसोइयों पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने जम कर लाठी भांजा.
लाठीचार्ज होते ही रसोइया इधर-उधर भागने लगीं. छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए रसोइया इधर-उधर दौड़ रही थीं. रसोइयों को रोकने के क्रम में कुछ पुलिसवालों को भी चोट लगी. लाठी चार्ज होने के बाद रसोइयों ने स्टेट गेस्ट हाउस के सामने वाले चौराहे को जाम कर दिया. चार घंटे तक सड़क जाम रही. लाठीचार्ज में राधिका देवी, चेरो मुंडाइन, अनिता देवी, रजनी लुगून, आशा दत्ता, बिंदा शर्मा सहित अन्य को चोट आयी है.
आज से दो लाख रसोइया हड़ताल पर
शांतिपूर्वक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही रसोइयों पर लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ ने बुधवार
से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक राज्य की रसोइया व संयोजिका स्कूलों में खाना नहीं बनायेंगी.मालूम हो कि राज्य भर के स्कूलों में दो लाख से अधिक रसोइया हैं. यह भी कहा गया कि 13 अक्तूबर को रसोइया संघ की सदस्य राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर लेट कर राजधानी की नाकेबंदी करेंगी.
असफल रही वार्ता, आंदोलन जारी
दूसरी तरफ, सदर एसडीओ गरिमा सिंह धरना स्थल पर जमी हुई थीं. संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से सड़क जाम खत्म करने व वार्ता करने का आग्रह कर रही थीं. इस बीच लगभग दो बजे सीओ धनंजय कुमार पहुंचे. उन्होंने संघ के अध्यक्ष को सात लोगों का नाम देने को कहा. इसके बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया, लेकिन वार्ता असफल रही. प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए तिथि तय की जायेगी.
सीएम से नीचे किसी से वार्ता करने को तैयार नहीं
रसोइयों का कहना था कि आज तक केवल उन्हें आश्वासन ही मिला है. इसलिए सीएम से नीचे के किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं करेंगे. संघ का कहना है कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखना चाहते हैं. रसोइयों को वर्ष भर में दस माह के लिए प्रति माह 1500 रुपये के हिसाब से मानदेय मिलता है. वह भी नियमित नहीं मिलता है. हमेशा छह से सात माह का मानदेय बकाया रहता है.
25 सितंबर से राजभवन के समक्ष दे रही हैं धरना
गौरतलब है कि रसोइया-संयोजिका 25 सितंबर से राजभवन के समक्ष धरना दे रही हैं. संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी होगा.
संघ की मुख्य मांगों में स्कूलों से हटायी गयी रसोइयों को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिका रसोइया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने, दस माह की जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, रसोइयों का बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने के साथ-साथ रसोइया व संयोजिका का पांच लाख का बीमा कराना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें