13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस में गड़बड़ी से गहराया बिजली संकट

रांची: संचरण लाइन में बार-बार आयी तकनीकी खराबी से राज्य की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. पहले पंडरा में संचरण लाइन टूटा, फिर नामकुम में रामपुर के पास. अब सोमवार को पतरातू-चांडिल संचरण लाइन में आयी तकनीकी गड़बड़ी से बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, दो दिनों से तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) […]

रांची: संचरण लाइन में बार-बार आयी तकनीकी खराबी से राज्य की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. पहले पंडरा में संचरण लाइन टूटा, फिर नामकुम में रामपुर के पास. अब सोमवार को पतरातू-चांडिल संचरण लाइन में आयी तकनीकी गड़बड़ी से बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, दो दिनों से तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) से उत्पादन ठप है.

शनिवार को पूरी तरह बंद रहने के बाद रविवार को पीटीपीएस की दो यूनिटों (चार व छह) से उत्पादन शुरू हुआ था. रविवार को पीटीपीएस के यूनिट नंबर चार से 38 मेगावाट व यूनिट नंबर छह से 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था.

सोमवार की शाम 3.40 बजे पतरातू-चांडिल संचरण लाइन में आयी तकनीकी खराबी से पीटीपीएस ठप हो गया. समाचार लिखे जाने तक उसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा था. उधर, दो दिनों से बंद टीवीएनएल को जब-जब चालू करने की कोशिश की गयी, पावर ब्रेक होने से स्टेशन फिर बंद हो गया. टीवीएनएल सूत्रों के अनुसार, दिन के 3.20 बजे स्टेशन चालू किया गया, जो पतरातू-चांडिल लाइन में आयी गड़बड़ी से बंद हो गया.

इसके बाद फिर इसे चालू किया गया, जो फिर से 5.25 बजे बंद हो गया. इधर, सोमवार को भी सेंट्रल पूल के सहारे राज्य को बिजली मिली. मांग व आपूर्ति का अंतर सेंट्रल पूल से अधिक बिजली लेकर पूरा किया जा रहा था. बड़े शहरों को छोड़ ग्रामीण झारखंड में बिजली आती व जाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें