रांची : संत गैब्रिएल एण्ड मोनिका स्कूल में बच्चों को आज रूबेला और खसरा का टीका लगाया गया. इस दौरान करीब 250 बच्चों को यह टीका लगाया गया. शिविर में सदर अस्पताल के डॉ मनीष एवं उनकी टीम ने बच्चों को टीका लगाया और इसके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. टीकाकरण के बाद हर बच्चे को कार्ड भी दिया गया.
स्कूल की प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि स्कूल में बच्चों के हित में हर प्रकार का आयोजन करवाया जाता है. सरकार के निर्देश के बाद से ही टीकाकरण के लिए प्रयासरत थे. आज बच्चों को टीका लगाया गया. शिविर में उप प्राचार्य साइमन सार्की, शिक्षक संजय सिंह, प्रकाश सिन्हा, अभिषेक मांझी, रिंकू देवी, वर्षा कुमारी, डेजी मुस्कान, काजल, पूर्णिमा पोद्दार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.