32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पीड़ित युवक की बहन ने लगायी गुहार, कहा पारिवारिक विवाद में युवक को घरवालों ने जंजीर से बांध रखा है, पुलिस मुक्त कराये

रांची : लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के धाेबी घाट निवासी प्रकाश चंद्र के बड़े पुत्र अमित चंद्र उर्फ सोनू (32 वर्ष) को पारिवारिक विवाद के कारण एक पखवाड़े से जंजीर से बांध कर रखा गया है. उसके साथ मारपीट भी की जाती है़ उसे सिर्फ खाना खाने के समय खोला जाता है़ रात में साेने के […]

रांची : लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के धाेबी घाट निवासी प्रकाश चंद्र के बड़े पुत्र अमित चंद्र उर्फ सोनू (32 वर्ष) को पारिवारिक विवाद के कारण एक पखवाड़े से जंजीर से बांध कर रखा गया है.

उसके साथ मारपीट भी की जाती है़ उसे सिर्फ खाना खाने के समय खोला जाता है़ रात में साेने के समय भी उसे पलंग के पाया में जंजीर से बांध दिया जाता है़ इतना ही नहीं सोनू की बूढ़ी मां राज देवी को भी प्रताड़ित किया जाता है़

इस संबंध में दिल्ली में रहने वाली सोनू की बड़ी बहन मंजू शर्मा उर्फ गुड्डी ने लालपुर पुलिस से अपने भाई को बंधन से मुक्त कराने की गुहार लगायी है. उसने बताया कि सोनू को उसकी पत्नी रंजीता व छोटा भाई मनीष चंद्र संपत्ति के लिए प्रताड़ित करते हैं.

राज देवी व सोनू डर से पुलिस के पास नहीं गये हैं. उनका मानना है कि पुलिस के पास जाने से उन्हें और अधिक परेशान किया जायेगा़ बताया जाता है कि कभी-कभी बहू और छोटे बेटे का साथ पिता प्रकाश चंद्र भी देते है़ं सोनू से उसके एक परिचित ने किसी प्रकार बात की़ सोनू ने उससे कहा कि यदि पुलिस प्रताड़ना के बारे में हमें थाना ले जाकर जानकारी ले, तो वह सारी बात बताने को तैयार है़ इधर, कुछ लोगों ने सोनू के छोटेे भाई मनीष, पत्नी रंजीता व पिता प्रकाश चंद्र से बात की, तो उनका कहना है कि सोनू हमेशा नशा में रहकर परेशान करता है, इसलिए उसे बांध कर रखा गया है़

बूढ़ी मां को भी प्रताड़ित करने का आरोप

संपत्ति विवाद हो सकता है सोनू को प्रताड़ित करने का कारण

बताया जाता है कि सोनू के पिता प्रकाश चंद्र जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में चालक के पद पर कार्यरत थे. सेवानिवृति के बाद उन्हें 34-35 लाख रुपये मिला है. उस रुपये पर उनकी बहू की नजर है़ वह अपने व बेटी के नाम पर 10-10 लाख रुपये जमा करने की बात कहती है.

बताया जाता है कि प्रकाश चंद्र का लोअर वर्द्धमान कंपाउंड में एक एस्बेस्टस और उसके बगल में दो मंजिला मकान है़ सोनू को दो मंजिला मकान के ऊपर वाले कमरे में बांध कर रखा जाता है़ मंजू ने बताया कि नौ सितंबर को सोनू के साथ उसके छोटे भाई मनीष चंद्र व बहू रंजीता ने रॉड से पीटा था. उसकी आंख में मिर्च पाउडर भी डाल दिया गया था. सोनू की मां सोनू का साथ देती है, तो उन्हें भी प्रताड़ित किया जाता है.

वह डायबिटिज की मरीज है़. उनका इलाज भी नहीं कराया जाता है़ राज देवी बीआइटी में रहनेवाली अपनी बेटी के पास जाकर इलाज कराती है. मंजू का कहना है कि वह दिल्ली से रांची आ रही है. वह सारी बातें लालपुर पुलिस को बतायेगी, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें