रांची : राजाधानी के सुखदेवनगर थाना के दारोगा अरुण कुमार सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
एसीबी ने बताया दारोगापर रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू साकेत नगर निवासी राज अनंत कुमार से केस को हल्का करने के एवज में 50 हज़ार रिश्वत मांगने का आरोप है.
* कैसे एसीबी के हत्थे चढ़े दारोगा
राज अनंत कुमार ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की थी. बुधवार को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 7000 रुपये देने जब अनंत कुमार पहुंचे तो एसीबी की टीम दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी दारोगा अरुण कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है.
* क्या है मामला
दरअसल राज अनंत की पत्नी श्रेया जैन ने सुखदेव नगर थाने में उनके खिलाफ (कांड सं- 425/18) केस दर्ज करायी थी. जब केस के अनुसंधानकर्ता अरुण कुमार सिंह से राज अनंत मिले तो उन्होंने केस हलका करने के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की. दारोगा ने रिश्वत नहीं देने पर धमकी भी दी और कहा, पैसे नहीं दिये तो ऐसा केस डायरी लिखेंगे कि कोर्ट से बेल भी नहीं मिलेगा. राज अनंत की ओर से असमर्थता जताने पर 30 हजार में बात तय हुई. इसके बाद अनंत कुमार ने एसीबी की टीम को रिश्वत लेने की बात बतायी.