Advertisement
रांची : दो अक्तूबर से शहर के सभी 53 वार्डों में सफाई शुरू कर देगी रांची एमएसडब्ल्यू
रांची. रांची एमएसडब्ल्यू दो अक्तूबर से राजधानी के 53 वार्डों में सफाई का काम संभालेगी. कंपनी फिलहाल निगम क्षेत्र के 33 वार्डों में सफाई का काम देख रही है. कंपनी ने संसाधन की कमी का हवाला देते हुए अब तक बाकी के बचे हुए वार्डों में सफाई व्यवस्था नहीं संभाली थी. अब जाकर कंपनी ने […]
रांची. रांची एमएसडब्ल्यू दो अक्तूबर से राजधानी के 53 वार्डों में सफाई का काम संभालेगी. कंपनी फिलहाल निगम क्षेत्र के 33 वार्डों में सफाई का काम देख रही है. कंपनी ने संसाधन की कमी का हवाला देते हुए अब तक बाकी के बचे हुए वार्डों में सफाई व्यवस्था नहीं संभाली थी. अब जाकर कंपनी ने नगर निगम को प्लान सौंपा है कि वह दो अक्तूबर से शहर के 53 वार्डों में सफाई व्यवस्था का काम प्रारंभ कर देगी. कंपनी के इस प्लान को लेकर मंगलवार को निगम में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में कंपनी अपना पक्ष रखेगी.
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार शाम को मोरहाबादी मैदान में फैली गंदगी का जायजा लिया. प्रभात खबर में रिपोर्ट छपने के बाद वह खुद देखने गये कि कहां-कहां गंदगी फैली है. उनके साथ भाजपा नेता गुणानंद महतो भी थे.
श्री सिंह ने कहा कि मेला के कारण मोरहाबादी मैदान के आसपास में गंदगी फैली हुई थी. उन्होंने रांची नगर निगम को निर्देश दिया है कि सुबह की बजाय रात में ही मोरहाबादी मैदान में कचरे का उठाव करे, ताकि सुबह मॉर्निंग वाक करने वालों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. श्री सिंह ने मोरहाबादी मैदान में लगाने वाले ठेला-खोमचा लगाने वालों से भी बात की. उन्होंने कहा कि जो भी दुकान लगाते हैं, चाय का कुल्हड़ हो या डिस्पोजल प्लेट, उसे कूड़ेदान में ही डालें
ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी कहा कि गंदगी फैलती है, तो साफ करने की जिम्मेदारी भी निगम की है. निगम को तत्परता दिखाते हुए सफाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement