11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी : कुरमी को उपेक्षित कर रही सरकार

करम महोत्सव में बोले मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ने किया आयोजन ओरमांझी : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ओरमांझी के तत्वावधान में रविवार को अंचल मैदान दड़दाग में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि करमा पर्व झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है. इसे बचाये रखने की […]

करम महोत्सव में बोले मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी
कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ने किया आयोजन
ओरमांझी : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ओरमांझी के तत्वावधान में रविवार को अंचल मैदान दड़दाग में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि करमा पर्व झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है. इसे बचाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार कुरमी जाति को उपेक्षित कर रही है. समाज के लोग अपने अधिकार के लिए आगे आयें. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि अधिकार की मांग को लेकर समाज के लोग 22 नवंबर को केंद्र सरकार से मिलेंगे. अध्यक्षता संजय कुमार महतो ने की.
अोड़िशा के दीपक महतो व साथियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य संगीत व झूमर महोत्सव का आकर्षण रहा. इस अवसर पर देवशरण भगत, जैलेंद्र कुमार, तालकेश्वर महतो, पार्वती देवी, सरिता देवी, रामपोदो महतो, दिगंबर महतो, राजेंद्र महतो, संजय लाल महतो उपस्थित थे. इधर, शहीद जीतराम बेदिया चौक पिस्का में आदि धरम सरना समिति पिस्का के तत्वावधान में करम मिलन समारोह का आयोजन हुआ. आजसू के जिला सचिव रामधन बेदिया ने लोगों से अपनी संस्कृति बचाये रखने की अपील की. मौके पर अध्यक्ष प्रवीण बेदिया, मुखिया विनोद बेदिया, प्रतिमा देवी, लखन बेदिया, रीना देवी, पंसस बुधराम बेदिया, उप मुखिया नरेश यादव आदि उपस्थित थे.
सिकिदिरी. आदिवासी लोहरा समाज ने हरातु पंचायत में करमा मिलन समारोह का आयोजन किया. जिला अध्यक्ष बजरंग लोहरा ने कहा कि पूर्वजों की इस धरोहर को बचाने की जरूरत है. मौके पर दीपक लोहरा, अलखनाथ लोहरा, रामकुमार लोहरा, जमुना, प्रदीप सहित अन्य उपस्थित थे.
अनगड़ा. सरना प्रार्थना सभा चमघटी के तत्वावधान में राजाडेरा के खिजरीटोली में करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवकुमार धान ने कहा कि करमा पर्व हमें कर्म प्रधान बनने का संदेश देता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में अमूल्य नीरज खलखो, मुखिया मोतीराम मुंडा, जमल मुंडा, कांशीनाथ पाहन, महेश मुंडा, चारी उरांव, चंपा कुजूर व बंधु उरांव उपस्थित थे.
अध्यक्षता हिरदु उरांव ने की. संचालन बैजनाथ उरांव व मंटू उरांव ने किया. मौके पर सुनीता कच्छप, हरखु मुंडा, शशि उरांव, विनोद उरांव, प्रेम उरांव, तेजुवा उरांव, शिव मुंडा, मदन बेदिया, भजन बेदिया, सोमा उरांव, सुनीता उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें