रांची : शिक्षा, कला, योग, संगीत, खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवालों गुरुओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया. शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में इन्हें सम्मानित किया गया. इनमें सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड में बेहतर रिजल्ट करनेवाले स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षक भी शामिल हैं.
सेवानिवृत्त पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास, शंभु शिखर और ताहिर फराज ने एक से बढ़ कर कविताएं सुनायी.