19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस

रांची : आरपीएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को हटिया स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में रिम्स और रेल अस्पताल के सहयोग से 32 आरपीएफ जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उदघाटन रेल अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरवाइजर बीके सेठी और वरिष्ठ […]

रांची : आरपीएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को हटिया स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में रिम्स और रेल अस्पताल के सहयोग से 32 आरपीएफ जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उदघाटन रेल अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरवाइजर बीके सेठी और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट आरके राय, सीएमएस डॉ महापात्रा व अन्य आरपीएफ के जवान उपस्थित थे.
वहीं, 34वें स्थापना दिवस पर जवानों ने परेड और पौधरोपण भी किया. डीआरएम कार्यालय परिसर में परेड का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली. उन्होंने परेड पार्टी को 5000 रुपये नकद पुरस्कार दिया. उसके बाद आरपीएफ हटिया थाना में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
रेल कम्युनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरपीएफ के जवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए. वहीं, हटिया स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया. रेलवे के 182 हेल्पलाइन नंबर और जहरखुरानी के बारे में यात्रियों को बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें